सतगावां : थाना अंतर्गत शिवपुर में तिलक समारोह का बचा रसगुल्ला खाने से लगभग 30 लोग डायरिया के चपेट में आ गये. सभी को आनन-फानन में सतगावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उचित उपचार के बाद कुछ लोगों की स्थिति सामान्य हुई़ बताया जाता है कि शिवपुर निवासी भूषण सिंह के पुत्र विनय कुमार के तिलक फलदान समारोह आठ मई को था़ उक्त तिलक फलदान समारोह का बचा हुआ रसगुल्ला सोमवार की सुबह बैना के रूप में पड़ोसियों के बीच बांटा गया था.
Advertisement
रसगुल्ला खाने से 30 लोग बीमार
सतगावां : थाना अंतर्गत शिवपुर में तिलक समारोह का बचा रसगुल्ला खाने से लगभग 30 लोग डायरिया के चपेट में आ गये. सभी को आनन-फानन में सतगावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उचित उपचार के बाद कुछ लोगों की स्थिति सामान्य हुई़ बताया जाता है कि शिवपुर निवासी भूषण सिंह के पुत्र विनय कुमार […]
जिन लोगों ने उक्त रसगुल्ला खाया उन्हे पेट में दर्द व जलन के साथ उल्टी व दस्त शुरू हो गया़ इसके बाद ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गयी़ सभी को स्वास्थ्य केंद्र सतगावां लाया गया. बीमारों में कई छोटे बच्चे भी शामिल हैं. चिकित्सक डाॅ पंकज कर्मकार ने बताया कि तबीयत खराब होने के बाद तत्काल सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जिससे उनकी हालत में सुधार हुआ है़ उन्होंने बताया कि बैना का रसगुल्ला पांच दिनों के बाद बिषाक्त हो गया था़ समय पर चिकित्सा सुविधा मिलने से स्थिति नियंत्रित हो गयी.
रसगुल्ला खाने के बाद ही उनकी तबीयत खराब हुई उनमें साजन कुमार उम्र 2.5 वर्ष (पिता शंकर दास), प्रियांशु कुमारी उम्र चार वर्ष (पिता शंकर दास), सोनाली कुमारी उम्र 2 वर्ष (पिता अनिल दास), सुलेखा देवी उम्र 40 वर्ष (पति छोटेलाल सिंह), विजय कुमार उम्र 15 वर्ष (पिता छोटेलाल सिंह), गौरव कुमार उम्र 15 वर्ष (पिता दिलीप सिंह), विक्रम कुमार उम्र 13 वर्ष (पिता छोटेलाल सिंह), संगीता कुमारी उम्र 11 वर्ष (पिता ब्रजभूषण सिंह), हिमांशु कुमार उम्र 5 वर्ष (पिता बबन सिंह), सुलेखा उम्र 40 वर्ष (पति रंजन सिंह), गोपाल कुमार उम्र 10 वर्ष (पिता ब्रजभूषण सिंह), खुशबू कुमारी उम्र 11 वर्ष (पिता छोटेलाल सिंह),बसंती देवी उम्र 60 वर्ष (पति मनोरंजन सिंह), मसो कुंती देवी उम्र 70 वर्ष (पति स्व कुलेश्वर मिश्रा) सहित अन्य लोग शामिल हैं. समाचार लिखे जाने तक कई लोगों का उपचार जारी था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement