झुमरीतिलैया : धनबाद-गया रेलखंड के कोडरमा रेलवे स्टेशन पर बिजली से संचालित होनेवाले उपकरण में गड़बड़ी होने से 12382 नयी दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस डाउन लाइन पर खड़ी हो गयी.
इस खराबी के कारण करीब तीन घंटे ट्रेन को यहीं खड़ा रहना पड़ा. यही नहीं इस खराब के बाद डाउन लाइन की सभी ट्रेनें विलंब से चली. बाद में हजारीबाग रोड से टावर वैगन मंगा कर गड़बड़ी को दूर करने का प्रयास किया गया, पर खराबी ठीक नहीं हो पायी. भीषण गर्मी में ट्रेन के खड़ा होने से यात्री परेशान नजर आये. परेशानी को देखते हुए परिचालन विभाग द्वारा डीजल इंजन मंगाया गया. इसके बाद ट्रेन का इंजन बदलकर रवाना किया गया. हालांकि, बाद में तकनीकी खराबी को दूर कर लिया गया.