जयनगर : प्रखंड का हिरोडीह स्टेशन हिरोडीह समेत आसपास के दर्जनों गांवों को रेल यातायात का लाभ तो देता है, पर वर्षों से यहां ओवरब्रिज निर्माण की मांग की जा रही है. अब तक कितनी सरकारें बदली, सांसद-विधायक भी बदले, पर इस समस्या का समाधान नहीं हो सका. आज भी लोग जान-जोखिम में डाल कर ट्रेन के नीचे से रेल लाइन पार कर रहे है.
इससे कई बार इंसानों व मवेशियों की जान भी चली जाती है. उल्लेखनीय है कि रेल लाइन के उस पार रेभनाडीह, महेशमराय, पहाड़पुर, पपरामो, बिहारो, घंघरी, वीरेंद्र नगर, छोटकी हिरोडीह, कोसमाडीह आदि गांव पड़ते हैं. इन गांवों के सैकड़ों लोग प्रतिदिन हाट बाजार व बैंकिंग कार्यों से हिरोडीह आते है. ऐसे में अक्सर मालगाड़ी खड़ी रहने से लोग ट्रेन के नीचे से लाइन पार करते है. ज्ञात हो कि यहां लाइन पार उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय व इंटर कालेज हैं, जिससे प्रतिदिन विद्यार्थियों को भी यह जहमत उठानी पड़ती है.
शिक्षक भी ट्रेन के नीचे से ही लाइन पार करते है. मुखिया सुरेंद्र प्रसाद यादव, पंसस किरण देवी, वार्ड सदस्य विजय पासवान, राधेश्याम यादव, बैजनाथ यादव, गणेश यादव, अशोक यादव, पूर्व पंसस अर्जुन चौधरी, रामदेव मोदी, रामदेव यादव, यमुना यादव, प्रकाश यादव, महादेव यादव, अवित सिंह, मनोज सिंह आदि ने रेल प्रशासन से यहां ओवरब्रिज निर्माण कराने की मांग की है.