जयनगर : महागठबंधन के भरोसे चुनाव लड़ रहे झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी की पार्टी से कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने नाराजगी जतायी है. नाराज कांग्रेसियों की बैठक मंगलवार को प्रखंड अध्यक्ष फहीम खान की आवास पर हुई. बैठक में विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रखंडों के अध्यक्ष शामिल हुए.
बैठक में उपस्थित नेताओं ने कहा कि महागठबंधन के तहत हो रहे लोकसभा चुनाव में बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हो रहे चुनाव के किसी भी कार्यक्रम में अथवा किसी भी निर्णय में कांग्रेस के पदधारियों व कार्यकर्ताओं को न तो शामिल किया जाता है और न ही जानकारी दी जाती है. चुनाव प्रचार में कांग्रेस का झंडा बैनर तक इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. वक्ताओं ने कहा कि गत दिन जयनगर में महागठबंधन का चुनाव कार्यालय खुला. मगर उसमें कांग्रेसियों को आमंत्रित नहीं किया गया.
मौके पर प्रदेश सचिव मंतोष कुमार देव, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश सचिव सह मुखिया अर्चना कुमारी, जिला उपाध्यक्ष वसी अहमद खान, बरकट्ठा प्रखंड अध्यक्ष दर्शन सोनी, चलकुशा प्रखंड अध्यक्ष अजमल अंसारी, अल्पसंख्यक प्रखंड अध्यक्ष शमशेर अंसारी, सेराज खान, शोभा राम, सहजाद अंसारी, अली जान खान, महबूब खान, बुधनी मोसमात, अर्जुन राजवंशी, सोनू साव, हाफिज मुख्तार, सुरेंद्र साव, अफसर खान, असगर खान, फुलचंद मरांडी, लख्खी राम मरांडी, बैजनाथ सिंह, चुन्नू खान, सुरेंद्र सिंह, महादेव सिंह मौजूद थे.