गिरिडीह : कोडरमा लोकसभा संसदीय क्षेत्र के लिए मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी समेत कुल पांच प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजेश कुमार पाठक के न्यायालय कक्ष में संचालित नाम निर्देशन कोषांग में सुबह 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक उम्मीदवारों से नामांकन पर्चा लिया गया. इस दौरान एक प्रत्याशी तीन बज कर, दो मिनट पर पहुंचने पर उन्हें वापस कर दिया गया.
Advertisement
अन्नपूर्णा देवी समेत पांच प्रत्याशियों ने किया नामांकन
गिरिडीह : कोडरमा लोकसभा संसदीय क्षेत्र के लिए मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी समेत कुल पांच प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजेश कुमार पाठक के न्यायालय कक्ष में संचालित नाम निर्देशन कोषांग में सुबह 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक उम्मीदवारों से नामांकन पर्चा लिया गया. […]
इधर, अन्नपूर्णा देवी के नामांकन के दौरान सांसद डॉ रवींद्र कुमार राय, जमुआ विधायक केदार हाजरा व भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रणव वर्मा मौजूद थे. अन्नपूर्णा देवी के नामांकन को लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास भी समाहरणालय परिसर पहुंचे, हालांकि अपनी व्यस्तता बताते हुए वे अंदर नहीं जाकर दरवाजे से ही वापस लौट आये.
इधर, उनके साथ पहुंची कोडरमा जिला परिषद अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, बगोदर विधायक नागेंद्र महतो, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील अग्रवाल व पूर्व वार्ड पार्षद बाबुल प्रसाद गुप्ता को नाम निर्देशन कोषांग में घुसने नहीं दिया गया. सभी लोग बाहर बैठ कर प्रतीक्षा करते रहें.
इससे पूर्व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में झंडा मैदान में चुनावी सभा का आयोजन किया गया. भाजपा प्रत्याशी के अलावा बहुजन समाज पार्टी से गिरिडीह निवासी सरफराज अहमद, कोडरमा जिला के डोमचांच निवासी आरजेएस पार्टी से अजय कृष्ण, हिंदुस्तान निर्माण दल नामक पार्टी से हजारीबाग जिला के बरकट्ठा निवासी टुकलाल नायक व गिरिडीह के कुम्हरपिटनी निवासी मुस्तकीम अंसारी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement