जयनगर : केटीपीएस बांझेडीह में सीआइएसएफ अग्नि शाखा द्वारा आयोजित अग्निशमन सेवा सप्ताह के तीसरे दिन मंगलवार को सहायक कमांडेंट कमलेश कुमार के नेतृत्व में कई कार्यक्रम हुए. इसको लेकर टेक्निकल भवन के काॅन्फ्रेंस हॉल में आग बुझाने से बेहतर आग की रोकथाम विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया.
इसमें डीवीसी कर्मियों ने भाग लिया. इंस्पेक्टर अग्नि धर्मेंद्र सिंह के साथ अन्य जवानों ने राजकीय उत्क्रमित मवि चरकी पहरी के बच्चों वे शिक्षकों को आग से बचाव की जानकारी दी. यहां बच्चों को फर्स्ट एड फायर फाइटिंग का प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान स्कूली बच्चों के सीआइएसएफ के अधिकारियों ने आग से होनेवाली घटनाओं उसे बुझाने के तरीके, अग्निशमन के विभिन्न उपकरणों का प्रयोग कर जानकारी दी.
सहायक कमांडेंट कमलेश कुमार ने कहा कि आग से न दोस्ती अच्छी है और ना ही दुश्मनी. उन्होंने कहा कि एक छोटी सी भूल बहुत बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है. प्लांट में अग्नि संवेदनशील एरिया में आपातकालीन स्थिति में तैनात अग्निशमकों को सेफ्टी के साथ कैसे चलना है, इसका अभ्यास कराया. मौके पर सीआइएसएफ के अधिकारी व जवान मौजूद थे.