कोडरमा बाजार : थाना क्षेत्र निवासी मो कासिम उद्दीन के पुत्र मो जावेद हुसैन ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता हासिल की है. जावेद को ऑल इंडिया में 280 रैंक प्राप्त हुआ है. वन प्रमंडल विभाग में सहायक पद पर पिछले तीस सालों से कार्यरत मो कासिम के पुत्र की इस सफलता पर उनके सरकारी क्वार्टर में बधाई देने वालों का शनिवार को तांता लगा रहा.
जावेद ने कोडरमा जैसे छोटे जिले का नाम पूरे देश मे रोशन किया है. मो जावेद ने डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरीतिलैया से वर्ष 2006 में दसवीं की परीक्षा जिला टॉपर बनकर उत्तीर्ण की थी. इसके बाद इंटर की शिक्षा डीपीएस बोकारो से पूरी कर भोपाल के मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट से इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग किया. इंजीनियरिंग करने के बाद प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने के लिए दिल्ली चले गये. जावेद की सफलता पर डीएवी के प्राचार्य ओपी यादव ने हर्ष जताते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है.