कोडरमा : लोकसभा चुनाव को लेकर काॅमर्स काॅलेज करमा में पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों का प्रशिक्षण शुक्रवार को संपन्न हुआ. प्रशिक्षण के दूसरे व अंतिम दिन मुख्य रूप से एएसपी अजय पाल, डीएसपी संजीव कुमार सिंह व अन्य मौजूद थे. इस दौरान एएसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये.
Advertisement
शांतिपूर्ण मतदान कराने में पुलिस की भूमिका अहम
कोडरमा : लोकसभा चुनाव को लेकर काॅमर्स काॅलेज करमा में पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों का प्रशिक्षण शुक्रवार को संपन्न हुआ. प्रशिक्षण के दूसरे व अंतिम दिन मुख्य रूप से एएसपी अजय पाल, डीएसपी संजीव कुमार सिंह व अन्य मौजूद थे. इस दौरान एएसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने […]
उन्होंने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पोस्टल बैलेट व इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करने को कहा. प्रशिक्षक सुदीप सहाय ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में पुलिस कर्मियों की अहम भूमिका होती है. इनके बिना निष्पक्ष चुनाव कराना संभव नहीं है.
उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे के अंदर किसी को भी मोबाइल ले जाना वर्जित है. सिर्फ पीठासीन पदाधिकारी व ड्यूटी में लगाये गये अन्य पदाधिकारी इसका उपयोग कर सकते है. प्रशिक्षकों में शामिल अश्विनी तिवारी, मनोज चौरसिया, राजेश्वर पांडेय, उदय सिंह, रामचंद्र ठाकुर, विवेक रंजन, उमेश सिन्हा, गोवर्द्धन यदाव, नरेश यादव, माधव कुमार, दिलीप वर्णवाल, संजय सुमन ने आदर्श आचार संहिता की जानकारी देते हुए बताया कि यदि कोई नागरिक इसका उल्लंघन करता है, तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इस बिंदु पर पुलिस पदाधिकारियों को सूक्ष्म नजर रखनी चाहिए.
कोई भी किसी मतदाता पर अनावश्यक दबाव न डाले व आर्थिक प्रलोभन देने का प्रयास न करे, मतदाता के बीच जातिगत/सांप्रदायिक भावना नहीं उभारी जानी चाहिए. यदि ऐसी कोई गतिविधि दिखती है, तो तुरंत रोकें. बताया गया कि मतदान के दिन सुरक्षा प्राप्त कोई भी व्यक्ति अपने सुरक्षा गार्ड के साथ मतदान केंद्र पर 100 मीटर के अंदर प्रवेश न कर पाये, इसका ध्यान रखा जाना चाहिए.
प्रशिक्षक अश्विनी तिवारी ने सभी को मॉक पोल के बारे में जानकारी दी. साथ ही सभी को इवीएम, वीवीपैट की जानकारी दी गयी. बताया गया कि मॉक पोल सुबह छह बजे शुरू होगा. प्रशिक्षण को सफल बनाने में प्रेम नारायण मेहता, रामेश्वर ठाकुर, दीपक बक्शी, प्रेम दास, अभिजीत पांडेय, निरंजन शर्मा, राजदीप प्रसाद, महफूज आलम, रमेश महतो, अशोक कुमार, गजानंद धोबी, सुनील रजक, कंचन कुमार, दिलीप कुमार, खुसरुल अहमद, इन्त्रावस आलम आदि की अहम भूमिका रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement