डोमचांच : प्रखंड के निजी विद्यालयों के संचालकों की बैठक बुधवार को हुई. अध्यक्षता बीडीओ मनीष कुमार ने की. बैठक में विद्यालय से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. मौके पर बीइइओ अमीन मियां, बीपीओ राधा सिंह व संतोष कुमार उपस्थित थे. बीडीओ श्री कुमार ने विद्यालय संचालकों को निर्देश दिया कि जो निजी विद्यालयों मान्यता प्राप्त नहीं है, वे अपने विद्यालय में बिना अनुमति के बच्चों का नये सत्र (2019-2020) में नामांकन नहीं लेंगे.
अगर बिना अनुमति के विद्यालय में नामांकन लेते है, तो विद्यालय को अविलंब बंद कर दिया जायेगा. यदि वे आदेश की अवहेलना करते है, तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी. एसडीएम आइएस व यू डायस फॉर्म जो विद्यालय जमा नहीं किया है, वे अगर 24 घंटे के अंदर जमा नहीं करते है, तो विद्यालय पर अविलंब कार्रवाई की जायेगी. विद्यालय के निरीक्षण के क्रम में कई विद्यालयों में बच्चों की संख्या कम पायी गयी है. मूलभूत आवश्यकताओं व अहर्ताओं को पूरा नहीं कर रहे है. विद्यालय कहीं-कहीं एक दो ही कमरे में चलाये जा रहे है.
बैठक के दौरान मतदाता जागरूकता के लिए अपने विद्यालय में बच्चों को प्रार्थना के बाद प्रतिदिन शपथ दिलायेंगे व बच्चों को प्रेरित करेंगे कि वह अपने माता-पिता को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए कहेंगे. कार्यक्रम के अंत में मतदाता जागरूकता के लिए शपथ दिलायी गयी. मौके पर सुनील कुमार सिन्हा, विवेक इंद्र गुरु, पंकज कंधवे, संगीता सिन्हा, बबलू कुमार, मिथिलेश कुमार, संदीप कुमार, सुनील कुमार, दिलीप यादव, दशरथ यादव, महेंद्र कुमार, विजय कुमार, जय प्रकाश मेहता, गणेश कुमार, अमित कुमार सिन्हा, महेश वर्णवाल मौजूद थे.