टंडवा : मिश्रौल पंचायत के टेखठा गांव का हांडू टोला आजादी के बाद इतने साल बाद भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. गांव के लोगों ने आज तक बिजली नहीं देखी है. बिजली के नाम पर दस साल पहले गांव में तार व पोल लगा था, लेकिन आज तक बिजली नहीं पहुंची.
पास के गांवों में काम करनेवाले ठेकेदार ने ग्रामीणों को बताया कि उक्त टोला में सर्वे कार्य नहीं होने के कारण बिजली का कार्य नहीं हो पा रहा है. बिजली के अलावा गांव में पेयजल की भी किल्लत है. ग्रामीण उमेश गंझू ने बताया कि गांव में मात्र दो चापानल हैं जो गर्मी के दस्तक देते ही ठप हो जाते हैं.
गांव में एक पुराना कुआं है जो ग्रामीणों के सहयोग से बना है.कुएं गहरा होने के कारण पानी निकालने में बहुत परेशानी होती है. पानी के लिए ग्रामीणों को आधा किलोमीटर दूर जंगल में स्थित एक ढोंडा से पानी लाना पड़ता है. ग्रामीणों का कहना है चुनाव के वक्त तो नेता बहुत वादे करते हैं, पर चुनाव खत्म होते ही गांवों की समस्याओं को भूल जाते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि सांसद आजतक गांव नहीं पहुंचे हैं.