29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारा शिक्षकों ने सरकार विरोधी लगाये नारे, 1128 गिरफ्तार

कोडरमा बाजार : अपनी मांगों के समर्थन में हड़ताल पर डटे पारा शिक्षकों ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जिले के विभिन्न थानों के समक्ष प्रदर्शन व सरकार विरोधी नारेबाजी की. पारा शिक्षकों का यह प्रदर्शन कोडरमा जिला मुख्यालय व तिलैया में देखने को नहीं मिला. हालांकि अन्य पांच प्रखंडों में पारा शिक्षकों […]

कोडरमा बाजार : अपनी मांगों के समर्थन में हड़ताल पर डटे पारा शिक्षकों ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जिले के विभिन्न थानों के समक्ष प्रदर्शन व सरकार विरोधी नारेबाजी की. पारा शिक्षकों का यह प्रदर्शन कोडरमा जिला मुख्यालय व तिलैया में देखने को नहीं मिला. हालांकि अन्य पांच प्रखंडों में पारा शिक्षकों ने अपनी आवाज बुलंद करते हुए प्रदर्शन किया.
इस दौरान 1128 पारा शिक्षकों ने अपनी गिरफ्तारी दी. एसपी डाॅ एम तमिल वाणन ने बताया कि चंदवारा थाना में 180, डोमचांच थाना में 209, जयनगर में 224, मरकच्चो में 281 व सतगावां थाना में 234 पारा शिक्षकों ने अपनी गिरफ्तारी दी है. देर शाम सभी को निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया. ज्ञात हो कि जिले में 1812 पारा शिक्षक है.
इनमें से सोमवार को 1798 हड़ताल पर थे, लेकिन मंगलवार को जेल भरो अभियान के दौरान यह संख्या कम हो गयी. पारा शिक्षक गत 15 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर रांची में हुए लाठीचार्ज व 280 पारा शिक्षकों की हुई गिरफ्तारी का विरोध कर रहे है. साथ ही छतीसगढ़ मॉडल की तर्ज पर सेवा स्थायी करने, समान कार्य के लिए समान वेतन देने, गिरफ्तार शिक्षकों को बिना शर्त रिहा करने की मांग कर रहे है. डीइओ ने 946 पारा शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है.
सतगावां : आंदोलन को जनप्रतिनिधियों ने भी दिया समर्थन
पारा शिक्षक संघ के बैनर तले पारा शिक्षकों ने मंगलवार को बरियारडीह हाट में गोलबंद होकर प्रदर्शन किया. सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए पारा शिक्षक बासोडीह, समलडीह, रामडीह, नौवाचक, चांदडीह, गांगडीह होते हुए सतगावां थाना पहुंचे. इस दौरान 319 में से 234 शिक्षकों ने अपनी गिरफ्तारी दी.
पारा शिक्षक संघ के विकेंद्र सिन्हा ने बताया कि जब तक सरकार द्वारा हमें स्थायी करते हुए वेतनमान लागू नहीं करती है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. पारा शिक्षकों के साथ नौ जनप्रतिनिधियों ने भी समर्थन में गिरफ्तारी दी. मुखिया संघ के जयशंकर प्रसाद ने कहा कि सरकार पारा शिक्षकों के साथ छल कर रही है.
मुखिया की शक्तियां भी सरकार छीन ले रही है. ऐसे में मुखिया भी हड़तााल पर है. प्रमुख प्रतिनिधि सह राजद के युवा मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष विनोद यादव ने कहा कि मुखिया व पारा शिक्षकों की सारी मांगें जायज है. मौके पर मुखिया मथुरा यादव, परमेश्वर शर्मा, पूर्व मुखिया नरेश यादव, विनोद यादव, झाविमो नेता जगदीश राम, मन्नू, पारा शिक्षक संजय यादव, प्रणव मुरारी, रवींद्र रजक, मनोज पांडेय, मनोज सिंह, जगदेव राम, सुशीला कुमारी, किशोरी यादव, दिनेश चौधरी, राजेश, हिमांशु, अभय, प्रदीप, विनोद, महेश, अजय, अरविंद, मंटू कुमार, गणेश प्रसाद, शांति कुमारी, ज्योति कुमारी के अलावा बीडीओ बैद्यनाथ उरांव, थाना प्रभारी सोनी प्रताप सिंह, एसआई अरूण सिंह, एएसआइ उमेश सिंह, हरिश्चंद्र लागुरी, रामाशीष सिंह आदि मौजूद थे.
जयनगर : 224 पारा शिक्षकों ने दी गिरफ्तारी
विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत पारा शिक्षकों ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जयनगर थाना में गिरफ्तारी दी. हालांकि, देर शाम को इन्हें निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया. जुलूस की शक्ल में थाना पहुंचे पारा शिक्षकों ने थाना परिसर में प्रदर्शन किया. आंदोलन का नेतृत्व राज्य कमेटी सदस्य विजय कुमार पांडेय व जिला संचालन समिति के सदस्य सकलदेव राम ने किया. कुल 307 पारा शिक्षकों में 224 पारा शिक्षक व शिक्षिकाओं ने अपनी गिरफ्तारी दी.
इसमें मुख्य रूप से राजेंद्र गुप्ता, पांडेय देवव्रत विशिष्ट, रामानुज प्रसाद, सुमित कुमार, मनोज पांडेय, रामदेव यादव, जितेंद्र यादव, दमोदर यादव, कन्हाय लाल राणा, मो फारूख, सीताराम शर्मा, सुनील तिवारी, केदार पासवान, संजय मिंज, महेश यादव, जितेंद्र सिंह, मो अकील अहमद, आभा कुमारी, सरस्वती जोको, रीना देवी, अनिता देवी, शमीम अंसारी, अनिता यादव, विनोद कुमार अवध्या, लक्ष्मी सिंह, सुषमा देवी, जाहिदा, सबनम बानो, चंपा कुमारी, संजु देवी, तारा देवी, अनिता देवी, रेहाना खातून, पवन कुमार राणा, रीना देवी, मीना भारती, निखहत प्रवीण, छाया देवी आदि के नाम शामिल हैं.
इधर, जिला मुखिया संघ ने भी जेल भरो अभियान को समर्थन दिया. मौके पर जिप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्रीकांत यादव, मुखिया संघ जिलाध्यक्ष भीम यादव, सचिव सुरेंद्र प्रसाद यादव, अंजु देवी, अर्चना कुमारी, बाला लखेंद्र पासवान, अजमेरी खातून, लक्ष्मण यादव, मो शहजाद, बैजनाथ प्रसाद रजक, हिंद किशोर राम, लाखपत यादव, पंसस सुरेश यादव, माले नेता राजकुमार पासवान, झाविमो के कौलेश्वर सिंह, प्रदीप साव, भाकपा के अर्जुन यादव, बीरेंद्र यादव मौजूद थे.
मरकच्चो : सीएम और शिक्षा मंत्री के विरुद्ध की गयी नारेबाजी
एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष तनवीर आलम की अध्यक्षता में जेल भरो अभियान के तहत मंगलवार को 281 पारा शिक्षकों ने मरकच्चो थाना में गिरफ्तारी दी. गिरफ्तार पारा शिक्षक बीआरसी भवन के समक्ष दिन के नौ बजे से ही जुटना शुरू हो गये थे. यहां से सभी पारा शिक्षक-शिक्षिकाएं जुलूस के रूप में थाना परिसर में रघुवर सरकार हाय हाय, शिक्षा मंत्री नीरा यादव मुर्दाबाद जैसे नारों के साथ थाना परिसर में दाखिल हुए. यहां पूर्व से उपस्थित जयनगर बीडीओ अमित कुमार, इंस्पेक्टर राजवल्लभ पासवान, थाना प्रभारी राजीव प्रकाश ने सभी को गिरफ्तार कर लिया.
मोर्चा के अध्यक्ष तनवीर आलम ने कहा कि पारा शिक्षक अपनी मेहनत का सही मजदूरी मांग रहे है. बदले में रघुवर सरकार लाठी दे रही है. मौके पर एहतियात के तौर पर बीइइओ सहदेव महतो, एमओ अस्फाक अहमद, प्रखंड चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी डा. हरेंद्र शर्मा, पूर्व बीडीओ ज्ञानमनी एक्का, बीडीओ जहीर आलम मौजूद थे. संध्या करीब चार बजे के बाद गिरफ्तार पारा शिक्षकों को रिहा कर दिया गया.
डोमचांच : निकाला गया जुलूस, हुई नारेबाजी
एकीकृत पारा शिक्षक संघ डोमचांच प्रखंड इकाई ने मंगलवार को जुलूस निकाला गया. इस दौरान पारा शिक्षकों ने मुख्यमंत्री रघुवर दास हाय हाय, शिक्षा मंत्री हाय हाय, पारा शिक्षकों को नियमित करना होगा, समान काम का समान वेतन देना होगा आदि नारे लगाये. बाद में डोमचांच थाना पहुंच कर कुल 209 पारा शिक्षकों ने गिरफ्तारी दी.
पारा शिक्षकों के समर्थन में प्रमुख सत्यनारायण यादव, माले नेता व मुखिया राजेंद्र मेहता, मुखिया हरिशंकर प्रसाद भी पहुंचे. मौके पर प्रमोद भगत, रामू यादव, आदित्य पंडित, दिलीप पंडित, रंजीत यादव, नीरज सिंह, अर्जुन मेहता, ब्रजकिशोर सिंह, हरि पंडित, विनोद यादव, प्रवीण सिंह, फकरूद्दीन आलम, शमशेर आलम, परवेज, बबीता देवी, किरण देवी, संगीता देवी, लक्ष्मी देवी, शकुंतला देवी, दिलीप यादव, राजकुमार यादव मौजूद थे.
चंदवारा : शिक्षकों ने किया प्रदर्शन, गिरफ्तार
प्रखंड के करीब 180 पारा शिक्षकों ने मोर्चा के अध्यक्ष सुखदेव राणा के नेतृत्व में मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. बाद में सीओ मो मुजाहिद अंसारी की उपस्थिति में गिरफ्तारी दी. थाना प्रभारी कन्हैया सिंह ने पारा शिक्षकों को गिरफ्तार कर सांस्कृतिक भवन में रखा. गिरफ्तारी देने वालों में मुख्य रूप से चंदवारा सीआरसी अध्यक्ष विनोद राणा, ढाब सीआरसी अध्यक्ष सुरेश कुमार, बेंदी सीआरसी अध्यक्ष चंद्रिका सिंह, उरवां सीआरसी अध्यक्ष शिव शंकर गोप, कांको सीआरसी अध्यक्ष वीरेंद्र यादव के साथ खूबलाल यादव, लोकेश सिंह, सुरेश यादव, सिकेंद्र शर्मा, गिरिजा कुमारी, अभय नारायण सिंह, विजय आनंद, सुभाष सिंह, शंभु यादव, राम सागर राणा, राज कुमार राजा, देव कुमार पांडेय, मालती कुमारी, मुन्नी कुमारी, चंदा देवी, रेणु कुमारी, सुमन सरगम, गिरिजा, अरुण रजक, विजया लक्ष्मी पांडेय, शंभु यादव, राजेश पंडित, राम बच्चन पंडित, मनोज पांडेय, कुसुम कुमारी, रजनी कुमारी, अर्जुन सिंह, पुष्पा कुमारी, सुरेश कुमार रजक, सहदेव दास आदि शामिल है.
इधर, पारा शिक्षकों की बैठक में पहुंचे माले राज्य कमेटी सदस्य श्यामदेव यादव, भाकपा नेता व जिप सदस्य महादेव राम ने मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि रघुवर सरकार तत्काल इस राज्य के बच्चों के हित में हडताल समाप्त कराये तथा जेल में बंद शिक्षकों को बिना शर्त रिहा करें. सरकार यदि उनकी मांगें नहीं मानती है, तो संघर्ष को और तेज किया जायेगा. जेल भरो अभियान में कामेश्वर भारती, धीरज कुमार, जयप्रकाश वर्मा भी शामिल हुए.
पारा शिक्षकों की हड़ताल से चरमराई शिक्षा व्यवस्था
कोडरमा बाजार : स्थायीकरण व वेतनमान को लेकर एकीकृत पारा शिक्षक संघ के बैनर तले हड़ताल पर गये पारा शिक्षकों के कारण जिले में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. हड़ताल का सबसे अधिक प्रभाव उन विद्यालयों में दिख रहा है, जो पारा शिक्षकों के भरोसे संचालित हो रहे थे. ऐसे विद्यालयों की संख्या जिले में 161 है.
सरकारी शिक्षक विहीन इन 161 विद्यालयों में पारा शिक्षकों के हड़ताल पर चले जाने से शैक्षणिक गतिविधियों के अलावा मध्याह्न भोजन भी प्रभावित हो रहा है. इन विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने की जिम्मेवारी एसएमसी (विद्यालय प्रबंधन समिति) को दिया गया है. प्रभारी डीएसइ शिव नारायण शाह ने बताया कि इन विद्यालयों में पठन-पाठन सुचारु रूप से संचालित करने के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति को दिशा निर्देश दिया गया है.
एसएमसी करेगी स्थायी नियुक्ति
प्रभारी डीएसइ ने बताया कि डीसी के निर्देश के आलोक में प्रभावित विद्यालयों में सीआरपी को लगाया गया है. साथ ही एसएमसी को कहा गया है कि वे अपने स्तर से विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षकों, टेट पास अभ्यर्थी, बीएड ट्रेंड, डीएलएड ट्रेंड इच्छुक लोगों से पठन पाठन करवायें. इसमें वर्ग एक से पांच तक के लिए प्रतिदिन 200 व छह से आठ के लिए 250 रुपये मानदेय प्रतिदिन के हिसाब से दिया जायेगा.
बीएड काॅलेज के प्राचार्यों के साथ डीइओ ने की बैठक
पारा शिक्षकों की हड़ताल पर चले जाने से उत्पन्न समस्या से निबटने के लिए डीइओ शिव नारायण शाह ने मंगलवार को जिले के बीएड काॅलेजों के प्राचार्यों के साथ बैठक कर पूरे मामले से अवगत कराया. उन्होंने प्रभावित विद्यालयों की सूची सौंपते हुए बीएड ट्रेंड प्रशिक्षुओं को संबंधित विद्यालयों में प्रतिनियुक्त करने को कहा.
बच्चों को पढ़ा रहे हैं सीआरपीएफ जवान
सतगावां. एक तरफ अपनी मांगों को लेकर जहां पारा शिक्षक हड़ताल पर चल रहे है, वहीं दूसरी ओर ऐसे विद्यालय जहां शिक्षकों के नहीं पहुंचने से पढ़ाई प्रभावित हो रही है, वहां पर सीआरपीएफ ने मोर्चा संभालने की तैयारी कर ली है. प्रखंड मुख्यालय में संचालित सीआरपीएफ 22वीं बटालियन द्वारा आसपास स्थित ऐसे सरकारी विद्यालय में बच्चों को तब तक पढ़ाया जायेगा, जब तक पारा शिक्षक हड़ताल पर रहेंगे.
प्रखंड के उत्क्रमित मवि सिहास में मंगलवार को सीआरपीएफ 22वीं वाहिनी के कमांडेंट विष्णु गौतम के निर्देश पर सीआरपीएफ के कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर नरेश कुमार के नेतृत्व में बच्चों को पढ़ाया गया.
सीआरपीएफ के जवानों ने पारा शिक्षक के स्थान पर बच्चों की शिक्षा बरकरार रखने के लिए शिक्षक बन कर पढ़ाया. इंस्पेक्टर ने बताया कि जब तक पारा शिक्षक अपनी उपस्थिति विद्यालय में दर्ज नहीं करते है, तब तक विद्यालय में शिक्षक बन बच्चों को शिक्षा देंगे. मौके पर सीआरपीएफ 22वीं बटालियन के जवान सतेंद्र कुमार, अनिल कुमार, रूपेश कुमार, सोहन लाल, मो अब्दुल हमीद खान, अजीत कुमार तिवारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें