22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनतेरस पर बाजार रहा गुलजार, आभूषण व बर्तन की खूब हुई बिक्री

झुमरीतिलैया : दीपावली से पूर्व धनतेरस पर सोमवार को शहर का बाजार ग्राहकों की भीड़ से गुलजार रहा. मान्यता है कि धनतेरस में खरीदारी करना काफी शुभ माना जाता है. ऐसे में ग्राहकों ने इस दिन जमकर खरीदारी की. धनतेरस के दिन जिले में 30 करोड़ से ज्यादा का व्यवसाय हुआ. धनतेरस को लेकर लोगों […]

झुमरीतिलैया : दीपावली से पूर्व धनतेरस पर सोमवार को शहर का बाजार ग्राहकों की भीड़ से गुलजार रहा. मान्यता है कि धनतेरस में खरीदारी करना काफी शुभ माना जाता है. ऐसे में ग्राहकों ने इस दिन जमकर खरीदारी की. धनतेरस के दिन जिले में 30 करोड़ से ज्यादा का व्यवसाय हुआ. धनतेरस को लेकर लोगों की भीड़ बर्तन दुकान से लेकर सोना-चांदी की दुकान इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद की दुकानों में दिखी.
वहीं दोपहिया व चारपहिया वाहनों के शोरूम में भी लोगों की काफी भीड़ दिखी. शहर के विभिन्न आभूषण दुकानों, बर्तन दुकानों के अलावा सड़कों पर अहले सुबह से लेकर देर रात तक लोगों की खरीदारी का सिलसिला जारी रहा. एक अनुमान के अनुसार जिले में इस वर्ष धनतेरस का बाजार बेहतरीन रहा. लोगों ने जमकर खरीददारी की है. जिले में 100 से अधिक चार पहिया वाहनों की बिक्री हुई.
जिले में कई लोगों ने वाहनों की बुकिंग करा रखी थी और धनतेरस के दिन उसे खरीदा. जिले में हुंडई, मारुति, नेक्सा, रिनॉल्डस, महेंद्रा आदि कंपनियों के चारपहिया वाहनों की बिक्री हुई. इसके अलावा जिले में 500 से अधिक दो पहिया वाहनों की बिक्री हुई. इसमें सबसे अधिक हीरो, होंडा व टीवीएस के वाहनों की बिक्री हुई. इसके अलावा रॉयल इनफील्ड, यामहा, बजाज व अन्य कंपनियों के दो पहिया वाहनों की बिक्री हुई.
धनतेरस पर परवान पर रही सोने-चांदी की बिक्री : धनतेरस को लेकर मान्यता है कि इस दिन सोना चांदी व अन्य धातु की खरीदारी करना शुभ होता है. इसको लेकर धनतेरस के दिन अगले सुबह से देर रात तक जिले के आभूषण दुकानों में जमकर बिक्री होती रही. सोने की कीमत जहां 31 सौ रुपए ग्राम रहा. वहीं इस दिन सबसे ज्यादा पुराना चांदी का सिक्का 750 से 800 रुपए में बिका, जबकि शुद्ध चांदी के 10 ग्राम का सिक्का 425 से 450 रुपया तक बिका.
धनतेरस को लेकर दुकानदारों के द्वारा विभिन्न आभूषणों के मेकिंग चार्ज पर 15 से लेकर 25 प्रतिशत तक कि छूट दी जा रही थी. धनतेरस पर लोगों ने सोने चांदी के सिक्के बिस्कुट के अलावा लक्ष्मी गणेश की मूर्ति व सिंहासन की भी जमकर खरीदारी की. वही शहर के पुराना सीडी गर्ल्स स्कूल के बगल में संचालित पायल ज्वेलर्स के संचालक शैलोक कुमार ने बताया कि इस वर्ष सोने के भाव में वृद्धि होने के बावजूद भी धनतेरस पर ग्राहकों का अच्छा रिस्पॉन्स रहा.
उन्होंने बताया कि इस वर्ष सबसे अधिक पुराना चांदी का सिक्का, नया चांदी का सिक्का की बिक्री हुई. उन्होंने बताया कि चांदी के लक्ष्मी गणेश की मूर्ति 25 ग्राम से लेकर 500 ग्राम तक की मूर्ति की बिक्री हुई. वहीं सोने के आभूषण की बिक्री भी परवान पर रही. वहीं बर्मन ज्वेलर्स में भी लोगों ने सोने चांदी की खरीददारी की.
इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद व बर्तन का बाजार भी गुलजार : धनतेरस के दिन इलेक्ट्रॉनिक सामान की बिक्री भी खूब हुई. फ्रीज, एलइडी टीवी, वाशिंग मशीन, मिक्सर ग्राइंडर, माइक्रोवेव, कंप्यूटर, लैपटॉप के अलावा मोबाइल की बिक्री परवान पर रही. इसका अनुमानित व्यापार 5 करोड़ से ज्यादा का रहा. बर्तन बाजार भी गुलजार रहा. लोग गिलास, चम्मच, थाली के अलावा आकर्षक बर्तन स्टैंड, वाटर फिल्टर आदि की भी जमकर खरीदारी की.
इसके अलावा लोगों ने पीतल व तांबे के बर्तनों की भी जमकर खरीदारी की. इस दिन करीब 3 करोड़ से ज्यादा का व्यवसाय हुआ. लोगों ने धनतेरस पर फर्नीचर घर सजावट का सामान आदि की भी जमकर खरीदारी की. धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदने की विशेष परंपरा है. इसे देखते हुए जिले में सबसे अधिक झाड़ू की खरीदारी हुई.
शहर में रही जाम की स्थिति : धनतेरस और दिवाली के मौके पर बाजार में उमड़ी ग्राहकों की भीड़ के कारण जाम की स्थिति बनी रही. झंडा चौक, स्टेशन रोड, ब्लॉक रोड, ओवरब्रिज पर वाहन रेंगते नजर आये. शहर में पार्किंग की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण आसपास के इलाकों से आए ग्राहकों ने सड़कों पर ही अपने वाहन को खड़ा कर विभिन्न दुकानों में खरीदारी करने गये.
सबसे अधिक ओवरब्रिज पर दो पहिया व चारपहिया वाहनों की लंबी कतार लगी रही, जिसके कारण शहर में जाम की समस्या बनी रही. हालांकि झंडा चौक के आसपास ट्रैफिक पुलिस ने भी मोर्चा संभाले रखा और जाम की समस्या से शहर वासियों को निजात दिलाने का प्रयास किया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel