Advertisement
कोडरमा में ट्रेलर की चपेट में आयी बाइक, पत्नी बची, पूजा की खरीदारी कर जा रहे थे ससुराल, पिता-पुत्र की मौत
कोडरमा बाजार : दुर्गा पूजा की खरीदारी कर बाइक से ससुराल जा रहे विनोद पासवान (35), पत्नी सरिता देवी (30) और पुत्र सोनू (8) को ट्रेलर ने धक्का मार दिया. घटनास्थल पर ही विनोद की मौत हो गयी, जबकि पुत्र की मौत अस्पताल में हो गयी. पत्नी बाल-बाल बच गयी. पति के शव को देखकर […]
कोडरमा बाजार : दुर्गा पूजा की खरीदारी कर बाइक से ससुराल जा रहे विनोद पासवान (35), पत्नी सरिता देवी (30) और पुत्र सोनू (8) को ट्रेलर ने धक्का मार दिया. घटनास्थल पर ही विनोद की मौत हो गयी, जबकि पुत्र की मौत अस्पताल में हो गयी. पत्नी बाल-बाल बच गयी. पति के शव को देखकर वह बेहोश हो गयी. यह दुर्घटना सोमवार की दोपहर एसपी आवास के पास हुई. एसपी डाॅ एम तमिल वाणन घटनास्थल पर पहुंचे और अपनी गाड़ी से बच्चे को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा.
जानकारी के अनुसार, जयनगर के गोपालडीह निवासी विनोद अपने परिवार के साथ झुमरी तिलैया बाजार से दुर्गापूजा की खरीदारी कर चुटियारो स्थित ससुराल जा रहे थे. इसी दौरान दुर्घटना हुई.
पुत्र को बचाया, खुद कुएं में डूबे पिता
डोमचांच. खेलने के क्रम में कुएं में डूबे चार वर्षीय पुत्र सचिन को पिता सतीश मिर्धा ने बचा लिया, लेकिन वह खुद को नहीं बचा पाये. सतीश झाविमो युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष थे. यह घटना थाना क्षेत्र के बाजार रोड में सोमवार की सुबह घटी. जानकारी के अनुसार, सुबह करीब आठ बजे खेलने के क्रम में घर के आंगन में बने कुएं में सचिन गिर गया. पुत्र को कुएं में गिरा देख उसकी मां जोर-जोर से रोने लगी.
उस वक्त बच्चे के पिता सतीश मिर्धा सो रहे थे. पत्नी की रोने की आवाज सुन कर वह उठे. इसके बाद पुत्र को बचाने के लिए कुएं में छलांग लगा दिया. सतीश ने किसी तरह अपने पुत्र को तो बचा लिया, मगर स्वयं नहीं बच पाये. संभवत: दम घुटने से उनकी मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement