कोडरमा बाजार : आरपीआई (रामगोविंद पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट) के एक बीमार छात्र को इलाज के लिए प्रबंधन द्वारा समय पर वाहन नहीं दिये जाने से छात्रों में प्रबंधन के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित छात्रों ने उक्त इंस्टीट्यूट के करीब 9 बसों में तोड़ फोड़ की, जिससे उक्त वाहनों के शीशे टूट गये.
प्रबंधन के रवैये से नाराज छात्रों का आरोप है कि एक तो भारी भरकम फीस लेकर पहले तो एडमिशन लिया जाता है, मगर होस्टल में कोई सुविधा नहीं है. हॉस्टल में न तो डॉक्टर की सुविधा है और न ही फर्स्ट एड का. ऐसे में अचानक से किसी को बीमार पड़ जाने से काफी परेशानी होती है.
मुख्य सड़क से करीब तीन किलोमीटर दूर हॉस्टल और इंस्टीट्यूट के रहने से आवागमन में लोगों को परेशानी होती है, खासकर होस्टल में रहने वाले बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. रात में यदि कोई बीमार पड़ जाए तो कोई देखने वाला नहीं है.
बहरहाल छात्रों की नाराजगी को देखते हुए प्रबंधन ने वाहन उपलब्ध कराकर बीमार छात्र को सदर अस्पताल भेजा. घटना की जानकारी मिलने पर कोडरमा पुलिस पहुंची और मामले की जांच कर रही है.