झुमरीतिलैया : राज्य सरकार के भूमि अधिग्रहण संशोधित बिल के विरोध में संयुक्त विपक्ष द्वारा आहूत झारखंड बंद का कोडरमा में मिला जुला असर दिखा. सुबह सात बजे से ही विभिन्न राजनीतिक दल के लोग अपने झंडे बैनर के साथ सड़क पर उतरे तथा नारेबाजी की. बंद समर्थकों ने रघुवर सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. प्रदर्शन का नेतृत्व मुख्य रूप से राजद प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने किया. अन्नपूर्णा अपने दर्जनों समर्थकों के साथ सड़क पर उतरी. वहीं झामुमो, झाविमो, भाकपा, कांग्रेस, भाकपा माले, माकपा सहित विभिन्न दलों के नेता व कार्यकर्ता बंद को सफल बनाने के लिए एक मंच पर एक साथ नजर आये. झुमरीतिलैया में जहां आधा घंटा रांची-पटना रोड जाम किया गया. वहीं मरकच्चो व डोमचांच में भी सड़क जाम रखा गया.
लेटेस्ट वीडियो
सड़क पर उतरे विपक्षी दल 461 बंद समर्थक गिरफ्तार
झुमरीतिलैया : राज्य सरकार के भूमि अधिग्रहण संशोधित बिल के विरोध में संयुक्त विपक्ष द्वारा आहूत झारखंड बंद का कोडरमा में मिला जुला असर दिखा. सुबह सात बजे से ही विभिन्न राजनीतिक दल के लोग अपने झंडे बैनर के साथ सड़क पर उतरे तथा नारेबाजी की. बंद समर्थकों ने रघुवर सरकार के खिलाफ जम कर […]
पूरे जिले से कुल 461 बंद समर्थकों को गिरफ्तार कर अस्थायी कैंप जेल में रखा गया, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया. वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन की पूरी टीम मुस्तैद नजर आयी. बंद को देखते हुए जिले में लंबी दूरी की बसें व वाहन नहीं चले. प्रदर्शनकारियों ने सुबह में दुकानें बंद करायी, पर दोपहर बाद बाजार खुल गया. इससे पहले बंद समर्थक शहर के सामंतो पेट्रोल पंप से पैदल भ्रमण करते हुए झंडा चौक, रेलवे स्टेशन व जवाहर टॉकिज होते हुए सुभाष चौक पहुंच कर रांची-पटना मुख्य मार्ग पर धरना पर बैठ गये. लगभग आधा घंटे एनएच को जाम किया गया. यहीं से पुलिस ने सभी को गिरफ्तार किया और श्रम कल्याण केंद्र में बने अस्थायी जेल में रखा.
बंद के दौरान गिरफ्तार किये गये लोगों में अन्नपूर्णा देवी के अलावा राजद के कार्यकारी अध्यक्ष गुलाम जिलानी, प्रखंड अध्यक्ष चंद्रदेव यादव, महावीर यादव, संतोष यादव, अर्जुन यादव, पार्षद पिंकी जैन, कृष्णा बरहपुरिया, छोटे सरकार, उदय सिंह, सोहेल अंसारी, झाविमो जिलाध्यक्ष वेदू साव, सुनील यादव, नगर अध्यक्ष अरशद खान, प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मण मंडल, झामुमो जिलाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह, जिला सचिव कामेश्वर महतो, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष निर्मला तिवारी, नगर अध्यक्ष दीपक विश्वकर्मा, केंद्रीय सदस्य सत्यदेव राय, चंपा देवी, गंगा यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज सहाय पिंकू, पूर्व जिलाध्यक्ष निर्मल कुमार ओझा, प्रदेश प्रतिनिधि तुलसी मोदी, सईद नसीम, संजय सेठ, प्रभात कुमार राम, भागीरथ पासवान, माले के श्यामदेव यादव, इब्राहिम अंसारी, राजकुमार पासवान, ईश्वरी राणा, प्रेम प्रकाश, नागेश्वर प्रसाद, एपवा की मनीषा सिंह, मंजीत कौर, धीरज कुमार, रामप्रसाद यादव, चरणजीत सिंह, बसंती देवी, संदीप कुमार, शंभु पासवान, भाकपा जिला मंत्री प्रकाश रजक, राज्य कमेटी सदस्य महादेव राम, महेश सिंह आदि के नाम
शामिल हैं.
अन्नपूर्णा देवी के नेतृत्व में भूमि अधिग्रहण संशोधित बिल का हुआ विरोध
रघुवर सरकार मनमानी कर रही है
प्रदर्शन के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश राजद अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि रघुवर सरकार मनमानी पर उतर आयी है. मनमाने ढंग से भूमि अधिग्रहण बिल में संशोधन कर इसे जनता पर थोपा जा रहा है. इस बिल के माध्यम से सरकार गरीबों की जमीन हासिल कर अडाणी, अंबानी जैसे कारपोरेट घरानों को देने की फिराक में है. उन्होंने कहा कि सरकार की नीति व नियत सही नहीं है. आज की बंदी को आम जनता का भी समर्थन है. जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात कर सरकार बंद को विफल करने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति सरकार के क्रियाकलाप के खिलाफ है, झारखंड में लोकतांत्रिक सरकार नहीं है. पर विपक्ष लोकतांत्रिक ढंग से बंद करा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
