जयनगर : झामुमो कांको पंचायत की बैठक पंचायत भवन में मुकेश भारती की अध्यक्षता में हुई. संचालन सुधाकर यादव ने किया. मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह व विशिष्ट अतिथि रविंद्र शांडिल्य थे. मौके पर चलो गांव अभियान के तहत पंचायत कमेटी का गठन किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह ने कहा कि जनता सबकुछ देख व समझ रही है. अब फिर से भाजपा के धोखे में नहीं आने वाली है. आम चुनाव में जनता भाजपा सरकार को करारा जवाब देगी और अगली सरकार महागठबंधन की बनेगी. केरोसिन से लेकर रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल आदि के मूल्य वृद्धि से जनता त्राहिमाम कर रही है. ऐसे सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. रवींद्र शांडिल्य ने कहा कि यह सरकार झूठे वादों की सरकार है.
मगर जनता के बीच अब भाजपा का झूठ नहीं चलेगा. गठित कमेटी में अध्यक्ष महादेव भारती, सचिव मीरा देवी, उपाध्यक्ष बैजू पासवान, सह सचिव धीरेंद्र यादव, कोषाध्यक्ष गोविंद भारती, सह कोषाध्यक्ष मुरली भारती, महिला मोर्चा अध्यक्ष सकुनवा देवी बनायी गयी. इस दौरान अन्य दलों से झामुमो में आये धीरेंद्र यादव, विकास यादव, मीरा देवी, बैजू पासवान, सकुनवा देवी, कृष्णा भारती, विजय भारती, प्रभु यादव, बबलू कुमार व मुरारी भारती का जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने स्वागत किया. मौके पर श्री राम पांडेय, अनिल वर्णवाल, सचिन भारती, राजेश यादव, महावीर यादव, शत्रुघ्न भारती, नरेश भारती, भोला पासवान, संतोष कुमार, सौरव कुमार, जितन गिरि, परमेश्वर गिरि, शंकर मोदी, राजकुमार भारती, बालेश्वर भारती आदि मौजूद थे. इधर, युवा नेता नौशाद आलम ने मरकच्चो प्रखंड के डगरनवा में चलो गांव की ओर अभियान चलाया. अभियान के दौरान कई लोग झामुमो में शामिल हुए.