7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीआरएम ने कोडरमा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण िकया

पार्किंग स्थल पर अनावश्यक वाहन न लगे पार्किंग स्थल में फैली गंदगी को जल्द साफ कराने का निर्देश दिया. झुमरीतिलैया : धनबाद रेल मंडल के डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा ने रविवार को कोडरमा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने रेलवे अधिकारियों को कई निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान पिछली बार दिये […]

पार्किंग स्थल पर अनावश्यक वाहन न लगे

पार्किंग स्थल में फैली गंदगी को जल्द साफ कराने का निर्देश दिया.
झुमरीतिलैया : धनबाद रेल मंडल के डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा ने रविवार को कोडरमा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने रेलवे अधिकारियों को कई निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान पिछली बार दिये गये निर्देश के बावजूद स्थिति में सुधार नहीं देखने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए जेइ विद्युत पार्थो मंडल व आइओडब्ल्यू अतुल कुमार के विरुद्ध लघु आरोप पत्र जारी करने का निर्देश दिया. वहीं दक्षिणी छोर स्थित पार्किंग स्थल का निरीक्षण करने के बाद आरपीएफ इंस्पेक्टर विजय शंकर को निर्देश दिया कि किसी भी हाल में अनावश्यक वाहन पार्किंग स्थल पर न लगे. वहीं पार्किंग स्थल में फैली गंदगी को जल्द साफ कराने का निर्देश दिया.
डीआरएम ने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाते पकड़ा जाये, तो उसे चिह्नित कर जुर्माना वसूलने के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई करें. निरीक्षण के समय प्लेटफॉर्म में जाने वाले सीढ़ी पर साइकिल लेकर जा रहे एक युवक को देख उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए ऐसे लोगों पर कार्रवाई की बात कही. स्टेशन परिसर में प्रवेश द्वार की ज्यादा संख्या को देखते हुए स्टेशन प्रबंधक को अनावश्यक प्रवेश द्वार को बंद करने का निर्देश दिया. मौके पर वरीय मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार अभियंता अजीत कुमार, मंडल वाणिज्य प्रबंधक इम्तियाज आलम, वरीय मंडल विद्युत अभियंता सामान्य, एएइएन गझंडी मुकेश कुमार, स्टेशन प्रबंधक एमके सिंह, यातायात निरीक्षक परिचालन अरविंद कुमार सुमन, सीटीआइ एसके वर्णवाल आदि मौजूद थे.
जल्द दूर होगी पानी की समस्या लगेंगी स्वचालित सीढ़ी
पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीआरएम ने कहा कि रेलवे हम सभी की संपत्ति है. इसमें गंदगी फैलाने का अधिकार किसी को नहीं है. उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाते हैं उन्हें समझाना आरपीएफ के साथ-साथ हमसबों की जिमेवारी है. उन्होंने स्टेशन परिषर में हो रही पानी की समस्या को जल्द दूर करने की बात कही. उन्होंने कहा कि इसको लेकर डीवीसी से बातचीत हुई है. डीवीसी का पानी शहर में आ रहा है. ऐसे में डीवीसी से ही रेलवे को भी पानी का कनेक्शन मिलेगा, जिससे स्टेशन परिसर में पानी की समस्या दूर होगी. उन्होंने कहा कि फिलहाल पानी की समस्या को देखते हुए टैंकर की मदद से दूसरे स्टेशनों से कोडरमा स्टेशन पर पानी मंगवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोडरमा स्टेशन में पानी टंकी की क्षमता कम है उसे बढ़ाया जा रहा है.
हालांकि, अभी इस कार्य को पूरा करने में एक डेढ़ साल का समय लग सकता है. उन्होंने बताया कि वाटर वेंडिंग मशीन में पावर सप्लाई सही ढंग से नहीं होने के कारण यह मशीन बंद पड़ा है. इसे चालू करने के लिए स्टेबलाइजर लगाने की जरूरत है. इसको लेकर आईआरसीटीसी से बात हो गई है. उन्होंने बताया कि जैसे ही कंपनी के द्वारा स्टेबलाइजर लगाया जाता है तुरंत मशीन को चालू कर दिया जाएगा. वहीं उन्होंने यात्री सुविधा बढ़ाने को लेकर स्टेशन परिसर में जल्द ही स्वचालित सीढ़ी व सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात कही.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel