Advertisement
समर्थक करते रहे नारेबाजी, लालू ने हिलाया हाथ
स्टेशन पर लगा रहा राजद समर्थकों का जमावड़ा झुमरीतिलैया : चारा घोटाले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव गुरुवार की रात रांची-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली ले जाये गये. पिछले कई दिनों से रिम्स में चल रहे इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए दिल्ली ले जाये जा […]
स्टेशन पर लगा रहा राजद समर्थकों का जमावड़ा
झुमरीतिलैया : चारा घोटाले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव गुरुवार की रात रांची-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली ले जाये गये.
पिछले कई दिनों से रिम्स में चल रहे इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए दिल्ली ले जाये जा रहे लालू जिस राजधानी एक्सप्रेस पर सवार थे, उस ट्रेन के कोडरमा पहुंचने से पहले राजद समर्थकों व कार्यकर्ताओं का जमावड़ा स्टेशन पर लगा रहा. प्रदेश राजद की अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी व अन्य नेता करीब आधे घंटे पहले कोडरमा स्टेशन पहुंचे हुए थे. लालू के साथ पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी भी दिल्ली गयी. वह कोडरमा स्टेशन पर ही राजधानी एक्सप्रेस में सवार हुई. हालांकि उनका टिकट रांची से ही बना था.
जानकारी के अनुसार रिम्स से बेहतर इलाज के लिए जैसे ही लालू प्रसाद को नयी दिल्ली ले जाये जाने की बात सामने आयी समर्थक देर रात कोडरमा स्टेशन पहुंच गये. यहां लालू प्रसाद के समर्थन में जम कर नारेबाजी हुई.
रात करीब दस बजे प्लेटफॉर्म नंबर चार पर जैसे ही ट्रेन पहुंची समर्थक लालू यादव जिंदाबाद, राबड़ी देवी जिंदाबाद, अन्नपूर्णा देवी जिंदाबाद के नारे लगाने लगे. लालू के सैकड़ों समर्थक पार्टी का झंडा लेकर प्लेटफॉर्म पर पहुंचे थे. समर्थकों ने जेल का फाटक टूटेगा लालू यादव छूटेगा तक के नारे लगाये.
हालांकि, यहां लालू किसी भी समर्थक से मिले नहीं, लेकिन ट्रेन के अंदर बर्थ में सोये हुए ही खिड़की से हाथ हिला कर समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया. मौके पर जिला प्रवक्ता सुदर्शन यादव, कोषाध्यक्ष संजय शर्मा, नगर अध्यक्ष कृष्णा बरहपुरिया, अशोक पासवान, उदय सिंह, महावीर यादव, राजू अठघरा, राजू यादव, ईश्वरदेव मोदी, नवीन जैन, घनश्याम तुरी, मोनू मोदी समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
इधर, बताया जाता है कि राजधानी एक्सप्रेस में लालू ने मूंग की दाल, लौकी का सब्जी, भिंडी का भुंजिया, सादा चावल व सूप की मांग की थी. लालू के साथ बिहार के विधायक भोला यादव के अलावा जनार्दन पासवान भी दिल्ली गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement