17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पावर सब स्टेशन में प्रदर्शन, तोड़फोड़ की

मरकच्चो : पावर सब स्टेशन मरकच्चो में दैनिक वेतन पर कार्यरत मुकेश साव (जामू) गत दिनों काम के दौरान करंट लगने से घायल हो गये थे. उनके इलाज के लिए ठोस पहल नहीं किये जाने से नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को धरना-प्रदर्शन किया. बताया जाता है कि करंट लगने से पोल के ऊपर से गिरने […]

मरकच्चो : पावर सब स्टेशन मरकच्चो में दैनिक वेतन पर कार्यरत मुकेश साव (जामू) गत दिनों काम के दौरान करंट लगने से घायल हो गये थे. उनके इलाज के लिए ठोस पहल नहीं किये जाने से नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को धरना-प्रदर्शन किया. बताया जाता है कि करंट लगने से पोल के ऊपर से गिरने से घायल हुए मुकेश की कमर टूट गयी है. उनका इलाज रांची में चल रहा है.
भाजपा नेता रवींद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि उसके ऑपरेशन के लिए हॉस्पिटल द्वारा तीन लाख रुपये का खर्च बताया जा रहा है, जो अब तक विभाग द्वारा नहीं दिया गया. इस कारण मुकेश अब तक जिंदगी व मौत के बीच झूल रहा है.
जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने पावर सब स्टेशन में घुसकर धरना-प्रदर्शन किया. आरोप है कि इस प्रदर्शन के दौरान पावर सब स्टेशन में तोड़फोड़ भी की गयी. इसी बीच विद्युत विभाग के इइ अमित खलको ने मोबाइल पर रवींद्र गुप्ता से बातचीत की.
इइ ने शाम तक मुकेश के इलाज के लिए तीन लाख रुपये हॉस्पिटल पहुंचाने का आश्वासन दिया. इसके बाद धरना-प्रदर्शन समाप्त हो गया. विद्युत विभाग के सरकारी कर्मचारी अर्जुन महतो व बिल वसूली में आये कर्मचारियों ने बताया कि सुबह करीब 10:30 बजे शांति पूर्वक बिल वसूली कार्य चल रहा था. इसी दौरान जामू के दर्जनों ग्रामीण जबरन पावर सब स्टेशन में घुस गये और पावर स्टेशन में लगे सभी शीशे व कंट्रोल रिले पैनल तोड़ कर कुछ रुपये भी छीन लिये. इसके बाद धरना-प्रदर्शन किया.
सूचना पर मरकच्चो थाना प्रभारी नरेश कुमार, बीपीओ राहुल कुमार, एसआइ जफ्फर सिद्दीकी, सुरेश सिंह, एएसआइ रनथु राम, बीरेंद्र यादव दलबल के साथ पहुंचे व ग्रामीणों को शांत कराया. मौके पर रंजीत कुमार, आशीष कुमार, सूरज कुमार, बबलू कुमार, जीतू रंजन, उदय साव, विक्रम पासवान, रोशन, आशीष गुप्ता, गुंजन सिंह, अरुण कुमार, राज गुप्ता, लाटो साव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें