23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जय श्रीराम, जय श्रीराम से गूंजा शहर

झुमरीतिलैया : रामनवमी पर्व को लेकर एक तरफ जहां पूरा शहर भक्ति के रंग में रंग गया है, वहीं मंगलवार की देर शाम को मंगला जुलूस निकाला गया. बेलाटांड़ दुर्गा मंडप परिसर से निकली गयी मंगला जुलूस में युवाओं ने लाठी, तलवार, मुकदल आदि परंपरिक हथियारों का प्रदर्शन करते हुए कई करतब दिखाये. जुलूस में […]

झुमरीतिलैया : रामनवमी पर्व को लेकर एक तरफ जहां पूरा शहर भक्ति के रंग में रंग गया है, वहीं मंगलवार की देर शाम को मंगला जुलूस निकाला गया. बेलाटांड़ दुर्गा मंडप परिसर से निकली गयी मंगला जुलूस में युवाओं ने लाठी, तलवार, मुकदल आदि परंपरिक हथियारों का प्रदर्शन करते हुए कई करतब दिखाये. जुलूस में शामिल लोग भगवा झंडा व माथे में भगवा पट्टी लेकर चल रहे थे.
इस दौरान जय श्रीराम के नारों से पूरा शहर गुंजयमान हो गया. बेलाटांड़ से निकाले गये मंगला जुलूस पूरे शहर का भ्रमण करते हुए महाराणा प्रताप चौक पहुंचा. जुलूस वापस कला मंदिर आकर संपन्न हुआ. इस दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए कई पुलिस पदाधिकारी व जवान जुलूस के साथ चल रहे थे. विधि-व्यवस्था का जायजा लेने एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, एसडीपीओ अनिल शंकर, थाना प्रभारी राज वल्लभ पासवान बेलाटांड़ पहुंचे व कमेटी के लोगों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये.
रामनवमी को लेकर शहर को भगवा झंडों से पट गया है. ओवरब्रिज के दोनों किनारों पर लगाये गये भगवा झंडे से पूरा शहर राममय नजर आ रहा है. मौके पर समाजसेवी उमेश यादव, रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष किशोर कुणाल, गुड्डू जयसवाल, पार्षद अनुराग सिंह, ईश्वरदेव मोदी, बैजू यादव, सौरव यादव, सोनू यादव, सोनू कुमार, सोनू केसरी, चंदन कुमार समेत सैकड़ों लोग जुलूस में शामिल हुए.
मंगला जुलूस में शामिल हुई शिक्षा मंत्री : कोडरमा बाजार. श्रीराम युवा मंडल कर द्वारा मंगला जुलूस निकाला गया. जुलूस में शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव के अलावा भारी संख्या में युवा मंडल के लोग शामिल थे.
पारंपरिक हथियारों व केसरिया झंडों से लैस मंगला जुलूस स्थानीय कोल टैक्स से शुरू होकर ध्वजाधारीधाम पहुंचा. पुनः उसी रास्ते से युवा मंडल कार्यालय पहुंच कर संपन्न हुआ. जुलूस में जय श्रीराम के जयघोष से संपूर्ण क्षेत्र राममय हो गया. मौके पर युवा मंडल के अध्यक्ष सौरभ कुमार के अलावा विकास सिंह, प्रो राजेश सिंह मौजूद थे.
मरकच्चो. रामनवमी पूजा व राम जन्मोत्सव को लेकर चैत मास के मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गा मंडप परिसर से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बजरंग दल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भारतीय जनता युवा मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार की शाम पांच बजे मंगला जुलूस निकाला गया.
मौके पर बाइक पर सवार होकर हजारों की संख्या में लोग शामिल थे. शोभा यात्रा में एक ही नारा एक ही नाम जय श्रीराम, जय श्रीराम, धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो भारत माता की जय, जैसे नारे लगाये जा रहे थे.
जुलूस दुर्गा मंडप परिसर से निकलकर पूरे गांव में रामनवमी जुलूस के रूट चार्ट के अनुसार भ्रमण किया. जुलूस में सुरेंद्र प्रताप सिंह, रंजीत सिंह, विनोद सिंह, रवि सिंह, शंकर पांडेय, मंटू तिवारी, विपिन वर्णवाल, रवींद्र पांडेय, दिगंबर सिंह, निरंजन पांडेय, नकुल यादव, परमेश्वर पंडित, संतोष पासवान, सुरेश राणा समेत भारी संख्या में लोग शामिल थे. इस मौके पर प्रखंड प्रशासन व पुलिस की चौकसी देखी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें