24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तिलैया नहर सिंचाई योजना का कार्य शीघ्र

जयनगर : विधायक प्रो जानकी प्रसाद यादव द्वारा लंबे समय से तिलैया नहर परियोजना को मंजूरी दिलाने का प्रयास किया जा रहा था. वर्ष 2018-19 के बजट के इस योजना को सरकार ने मंजूरी देते हुए इस प्राथमिकता में रखा है. वहीं दुलकी जलाशय योजना प्रखंड चलकुशा व तिलैया नहर सिंचाई योजना के लिए राशि […]

जयनगर : विधायक प्रो जानकी प्रसाद यादव द्वारा लंबे समय से तिलैया नहर परियोजना को मंजूरी दिलाने का प्रयास किया जा रहा था. वर्ष 2018-19 के बजट के इस योजना को सरकार ने मंजूरी देते हुए इस प्राथमिकता में रखा है. वहीं दुलकी जलाशय योजना प्रखंड चलकुशा व तिलैया नहर सिंचाई योजना के लिए राशि आवंटित की गयी है. इसे क्षेत्र के किसानों में हर्ष का माहौल है.
इधर, जयनगर प्रखंड के गोहाल में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज की स्थापना का प्रयास रंग लाने लगा है. उनके अथक प्रयास से मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इसके निर्माण की स्वीकृति दी थी.
स्वीकृति के बाद भी इस दिशा में इसकी पहल जारी रही. बजट 2017-18 में इसका प्रावधान नहीं था, मगर बजट 2018-19 में राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद प्रतिवाद में उन्होंने मुख्यमंत्री रघुवर दास का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया और कहा कि आठ दस प्रखंडों के बीच जयनगर में पॉलिटेक्निक कॉलेज को मंजूरी दी गयी, मगर कार्य रूप नहीं दिया गया. इस पर मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया था कि आगामी वित्तीय वर्ष में इस कॉलेज के निर्माण का कार्य प्रारंभ होगा.
बजट सत्र के दौरान पेश होनेवाले उच्च तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विभाग द्वारा पेश किये गये बजट में प्रथम स्थान पर जयनगर गौहाल के पॉलिटेक्निक संस्थान को स्थान दिया गया है. इसके लिए विधायक प्रो यादव ने मुख्यमंत्री रघुवर दास के प्रति आभार जताते हुए कहा कि है कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास कर रही है. जिन वादों के साथ भाजपा ने सरकार बनायी उसे पूरा किया जा रहा है.
इधर, विधायक की इस सफलता पर विधायक प्रतिनिधि महेंद्र दास, महावीर यादव, हजारीबाग जिप उपाध्यक्ष चंदन देवी, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष बीरेंद्र मोदी, परसाबाद मंडल भाजपा अध्यक्ष विवेक साव, बरकट्ठा 20 सूत्री अध्यक्ष केवल प्रसाद ,
चलकुशा 20 सूत्री अध्यक्ष दिनेश सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रदीप यादव, शिवशंकर वर्णवाल , गजेंद्र साव , महेंद्र राणा , अर्जुन दास, अयूब खान, रामचंद्र यादव, रामदेव यादव, सुखदेव यादव, बाबूलाल साव, राजू पंडित, उमेश यादव , अरुण यादव, केदार यादव, आलोक सिंह, दशरथ यादव, चलकुशा प्रमुख लखिया देवी, जयनगर प्रमुख जयप्रकाश राम, मुखिया लाखपत यादव, मुखिया रमेश प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि भैरो प्रसाद, दामोदर यादव, पंसस महावीर यादव , महेश साव , विनोद सिंह , विधायक प्रतिनिधि राजकुमार नायक , रंजीत मेहता , अशीष कुमार मेहता , दुर्गा प्रसाद चौधरी , मुकेश यादव, महादेव यादव, अशोक यादव, मनोहर चौधरी , मुखिया संघ अध्यक्ष बसंत साव, मुखिया अर्जुन सिंह, मुखिया गोपाल प्रसाद, देवीलाल साव, दवेंद्र पांडेय , विवेक गुप्ता , जागेश्वर यादव , विमलेश मोदी आदि ने उन्हें बधाई दी है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel