Advertisement
खेल रहे बच्चे को उठा कर ले गये, रेल पटरी पर फेंक दिया
डोमचांच : थाना क्षेत्र के तेतरियाडिह में बुधवार की रात नौ वर्षीय मोहित कुमार (पिता प्रेमचंद मेहता) को गांव के ही दो युवक समोसा खिलाने का लालच देकर उठा ले गये. इसके बाद आरोपियों ने मोहित का गला दबा दिया. जब वह बेहोश हो गया तो मरा समझ कर पुल के ऊपर से रेल पटरी […]
डोमचांच : थाना क्षेत्र के तेतरियाडिह में बुधवार की रात नौ वर्षीय मोहित कुमार (पिता प्रेमचंद मेहता) को गांव के ही दो युवक समोसा खिलाने का लालच देकर उठा ले गये. इसके बाद आरोपियों ने मोहित का गला दबा दिया. जब वह बेहोश हो गया तो मरा समझ कर पुल के ऊपर से रेल पटरी पर फेंक दिया.
इसके कुछ देर बाद उसी पटरी से कोडरमा-कोवाड़ पैसेंजर ट्रेन गुजरी हालांकि, इस पूरी घटना में मासूम बच्चे की जान बच गयी, पर उसे गंभीर रूप से चोट आयी है. देर रात करीब 10:30 बजे वह किसी तरह अपने घर पहुंचा और घटना की जानकारी परिजनों को दी. बच्चे का गुरुवार को सदर अस्पताल में इलाज के बाद उसे रिम्स रांची रेफर किया गया है.
इस संबंध में बच्चे के पिता के आवेदन के आधार पर डोमचांच थाना में दो लोगों पर कांड संख्या 2/18 दर्ज किया गया है. आरोपी बनाये गये लोगों में तेतरियाडीह निवासी राजकुमार मेहता उर्फ छोटू व भीम गोस्वामी उर्फ टुनटुन शामिल हैं. फिलहाल दोनों
फरार हैं.
थाना को दिये आवेदन में प्रेम चंद मेहता ने कहा है कि वे बुधवार शाम छह बजे अपने घर लौटे तो देखा की उनका छोटा पुत्र मोहित नहीं है. परिवारवालों ने बताया कि वह खेलने गया था, पर लौटा नहीं. इसके बाद उसकी खोजबीन शुरू की गयी, पर घंटों तक खोजबीन के बाद भी मोहित नहीं मिला. रात करीब 10:30 बजे मोहित लहूलुहान अवस्था में घर पहुंचा, तो उसने अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी. बच्चे के अनुसार वह खेल रहा था. इसी दौरान राजकुमार चाचा आये व समोसा खिलाने की बात कहते हुए साथ चलने को कहा. पास में ही भीम भैया मोटरसाइकिल स्टार्ट कर खड़े थे. तीनों उसी मोटरसाइकिल पर बैठ कर आगे बढ़े. इसके बाद दोनों उसे लेकर बंगाई कला रेलवे पुल के पास ले गये.
जब उसने समोसा नहीं खिला कर यहां लाने की बात कही तो आरोपियों ने डिक्की में समोसा होने की जानकारी दी. फिर कहा कि चलो पुलिया पर बैठ कर खाते हैं. पुलिया पर जब बैठे थे तभी राजकुमार ने गर्दन दबा दिया. शोर मचाने की कोशिश की तो भीम ने दोनों पैर पकड़ लिया और पुल से नीचे रेल पटरी पर फेंक दिया. आवेदनकर्ता के अनुसार रातकरीब आठ बचे बच्चे को रेल पटरी पर फेंका गया. इसी दौरान ट्रेन गुजरने का समय था.
ट्रेन गुजरने के कुछ घंटे बाद बच्चे को होश आया तो वह घायल अवस्था में घर पहुंचा. हालांकि, घटना को इस तरह क्यों अंजाम दिया गया यह स्पष्ट नहीं हो सका है. थाना प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच चल रही है. इसके बाद ही कुछ स्पष्ट होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement