झाविमो हमेशा से झारखंड के गरीबों की आवाज है. सरकार के गलत फैसले का लगातार विरोध जारी है. केंद्र की मोदी व राज्य की रघुवर सरकार से इस प्रदेश की जनता का भला नहीं होनेवाला है. बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में ही जनता का भला होगा. उन्होंने कहा कि नये सिरे से बूथ कमेटी का गठन करें और प्रत्येक बूथ 20 युवाओं को जोड़े, प्रत्येक पंचायतों में बूथ कमेटी बनाये. उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत बनाकर आगामी लोकसभा चुनाव लड़ना है तथा बाबूलाल मरांडी के हाथों को मजबूत बनाना है. केंद्रीय सदस्य अधिवक्ता सुखदेव यादव, सरवर खान व प्रमिला वर्णवाल ने कार्यकर्ताओं से अभी से लोकसभा की चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया.
उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं के बल पर ही चुनाव जीतती है. झारखंड की जनता भाजपा सरकार से ऊब चुकी है और बेहतर विकल्प के रूप में बाबूलाल मरांडी की ओर देख रही है. प्रदेश में स्थानीय नीति, भूमि अधिग्रहण, सीएनटी एसपीटी एक्ट सहित अन्य फैसलों पर झाविमो ने धारदार आंदोलन किया है.
मौके पर युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सतीश मिर्धा, नगर अध्यक्ष अरशद खान, युवा प्रखंड अध्यक्ष शिशुपाल सिंह, युवा मोर्चा केंद्रीय सदस्य प्रदीप साव, अल्पसंख्यक जिला सचिव अमानत खान, कौलेश्वर सिंह, सहदेव भदानी, मोहसिन खान, डाॅ बंशीधर, धानेश्वर राणा, महेंद्र यादव, सहदेव जायसवाल, अरुण सिंह, महेंद्र सिंह, अनवरी खातून, मुन्नी देवी, बिंदु देवी, विनोद यादव, राजकुमार यादव, अल्पसंख्यक प्रखंड अध्यक्ष बाबू खान, अर्जुन यादव, जैनुल अंसारी, देवनारायण साव, सरिफ अंसारी, हाफिज तसव्बर, सरफुद्दीन खान, जाकिर खान, महादेव सिंह, दशरथ यादव, दुर्गा राम चंद्रवंशी समेत कई नेता-कार्यकर्ता मौजूद थे.