Advertisement
नवलशाही में हो रहा था बाल विवाह, 36 हजार में बचे गयी 12 साल की लड़की
राजस्थान के 40 वर्षीय व्यक्ति से हो रहा था 12 साल की लड़की का विवाह चचेरे भाई ने व्यक्ति से शादी करवाने के नाम पर िलये गये थे रुपये मरकच्चो : नवलशाही थाना क्षेत्र के नवलशाही शिवमंदिर में शुक्रवार को एक अधेड़ से एक नाबालिग की शादी होता देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना नवलशाही पुलिस […]
राजस्थान के 40 वर्षीय व्यक्ति से हो रहा था 12 साल की लड़की का विवाह
चचेरे भाई ने व्यक्ति से शादी करवाने के नाम पर िलये गये थे रुपये
मरकच्चो : नवलशाही थाना क्षेत्र के नवलशाही शिवमंदिर में शुक्रवार को एक अधेड़ से एक नाबालिग की शादी होता देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना नवलशाही पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शिवबालक यादव व सअनी बिरसा उरांव शिवमंदिर पहुंचे. उन्होंने बाल विवाह को रुकवा दिया. वहीं 40 वर्षीय दूल्हा राजस्थान के भरतपुर निवासी महेशचंद्र तथा 12 वर्षीय नाबालिग लड़की को थाना ले आये.
पूछताछ के क्रम में नाबालिग लड़की ने बताया कि वह पांचवीं कक्षा में पढ़ती है तथा गिरिडीह जिले की रहनेवाली है. दो दिन पूर्व ही उसके माता-पिता ने शादी की बात उसे बतायी थी. उसे शुक्रवार को शादी के लिए ही यहां लाया गया था. वहीं अधेड़ दूल्हा महेशचंद्र ने बताया कि उसके चचेरे भाई विनोद व भाभी ने उसकी शादी यहां कराने के लिए शादी खर्च के नाम पर 36000 रुपये लिये थे. तयशुदा कार्यक्रम के तहत शादी के लिए वह शिवमंदिर पहुंचा था.
इधर, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. फिलहाल नाबालिग बच्ची को उसके पिता के साथ सुरक्षा के दृष्टिकोण से चाइल्ड हेल्प लाइन कोडरमा महिला पुलिस को सौंप दिया गया है. उल्लेखनीय है कि इस तरह की घटनाएं क्षेत्र मे लगातार हो रही है. कई नाबालिगों की शादी यूपी राजस्थान व हरियाणा से आये अधेड़ लोगों से पैसे की लालच में करा दी गयी है. इस कार्य के लिये क्षेत्र मे कई दलाल सक्रिय हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement