14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास से अछूता नहीं रहेगा कोई क्षेत्र

आयोजन . कोडरमा में समारोह पूर्वक संपन्न हुआ राज्य स्थापना दिवस तीन करोड़ 29 लाख की योजनाओं का हुआ शिलान्यास/उद्घाटन कोडरमा बाजार : झारखंड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन शुक्रवार को समाहरणालय परिसर में किया गया. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कृषि मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री रंधीर […]

आयोजन . कोडरमा में समारोह पूर्वक संपन्न हुआ राज्य स्थापना दिवस
तीन करोड़ 29 लाख की योजनाओं का हुआ शिलान्यास/उद्घाटन
कोडरमा बाजार : झारखंड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन शुक्रवार को समाहरणालय परिसर में किया गया. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कृषि मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री रंधीर सिंह, विशिष्ट अतिथि शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव, आवास बोर्ड के अध्यक्ष सह बरकट्ठा विधायक प्रो जानकी यादव व बरही विधायक मनोज यादव मौजूद थे.
इस दौरान करीब 20 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन तथा ऋण व परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. साथ ही सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभुकों को योजना का लाभ दिया गया. समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि जब से राज्य में पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है, केवल विकास के ही कार्य हुए हैं.
राज्य के मुखिया रघुवर दास के नेतृत्व में झारखंड का शायद ही कोई क्षेत्र विकास से अछूता होगा. सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर सभी वर्गों को ध्यान में रख कर योजनाएं धरातल पर उतारी जा रही है. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि इसके पहले राज्य में जब भी सरकारें बनी है, वह जोड़ तोड़ कर ही बनायी गयी. जोड़ तोड़ से बनी सरकार के मुखिया का ज्यादातर समय अपने माननीयों को मनाने में ही बीता है.
मंत्री ने कहा कि रघुवर दास के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनी तो सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार हर क्षेत्र में व्यापक परिवर्तन हुआ है. झारखंड की तुलना लोग गुजरात से करने लगे हैं. कोडरमा में वर्षों से हुकूमत करनेवाले व वर्तमान मंत्री के कार्यकाल की तुलना की जाये तो हम पाते हैं कि डॉ नीरा यादव ने अपने छोटे से कार्यकाल में ही यहां की जनता के लिए काफी कुछ किया है. कोडरमा शिक्षा का हब बनेगा. समारोह को शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव, विधायक प्रो जानकी यादव व मनोज यादव ने भी संबोधित किया.
इस अवसर पर डीसी संजीव कुमार बेसरा, एसपी एसके झा, डीडीसी आदित्य कुमार आनंद, एसी प्रवीण कुमार गागराई, एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, नगर पंचायत अध्यक्ष कांति देवी, उपाध्यक्ष कुलवीर सलूजा, डीपीओ शाहिद अहमद, डीएसइ परबला खेस, एलडीएम सुधीर शर्मा, सीएस डॉ. बीपी चौरासिया, डीएसडब्लूओ ममता साह, डीडब्ल्यूओ सुरेश साहू, पीएचइडी के इइ बिनोद कुमार, बीडीओ मिथिलेश चौधरी, सीओ अशोक राम, राजदेव प्रसाद, डीआइओ सुभाष यादव, इडीएम राजदेव महतो, विधायक प्रतिनिधि संजीव समीर, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष बैजनाथ यादव, महेंद्र यादव, डॉ मनोज कुमार आदि मौजूद थे.
किसने क्या कहा
झारखंड अब चलता नहीं, दौड़ रहा है : डाॅ नीरा यादव
शिक्षा मंत्री डा. नीरा यादव ने कहा कि रघुवर राज में झारखंड चल नहीं, बल्कि दौड़ रहा है. सरकार का हर प्रतिनिधि राज्य को विकास के पटरी पर ले जाने के लिए दिन रात प्रयासरत है.
कोडरमा समेत राज्य के हरेक क्षेत्र में बिना भेदभाव किये विकास कार्य किये जा रहे हैं. जिला प्रशासन टीम भावना के साथ विकास कार्य को गति देने में लगी है. पहले यहां के बच्चों को उच्च व तकनीकी शिक्षा के लिए दूसरे प्रदेशों में जाना पड़ता था. यहां तक कि पीजी की पढ़ाई के लिए हजारीबाग जाना पड़ता था. अब समय बदल चुका है.
कोडरमा शिक्षा के हब के रूप में जाना जायेगा. जनता ने जो विश्वास व भरोसा मुझ पर किया है, उसे टूटने नहीं दिया जायेगा. बिजली व पेयजल आपूर्ति में भी सुधार किये गये हैं. वर्ष 2018 से यहां की जनता को जीरो कट बिजली उपलब्ध करायी जायेगी. साथ ही घर-घर पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने शौचालय व उज्ज्वला योजना को महिलाओं के सम्मान से जोड़ते हुए कहा कि शौचालय को सजावट की शोभा बनने नहीं दें, बल्कि इसका नियमित प्रयोग करें. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एक तरफ जहां सबका साथ सबका विकास के प्रति गंभीर है, वहीं बिचौलिया गिरी और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देने के लिए भी कृतसंकल्पित है.
जिला प्रशासन बेहतर कार्य कर रहा है : मनोज यादव
बरही से कांग्रेस विधायक मनोज यादव ने कहा कि कोडरमा के डीसी के नेतृत्व में जिला प्रशासन जनहित के लिए अच्छा कार्य कर रही है. उन्होंने सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों तक पहुंचाने के लिए सतत प्रयास करने की बात कही.
सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर हो रहा है काम : प्रो जानकी
आवास बोर्ड के अध्यक्ष सह बरकट्ठा विधायक प्रो जानकी यादव ने कहा कि कोडरमा समेत पूरे प्रदेश में रघुवर दास के नेतृत्व में विकास का कार्य सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर किया जा रहा है. राज्य में तेजी से विकास कार्य किये जा रहे हैं. कौशल विकास के तहत कोडरमा व जयनगर में राज्य सरकार ने इंजीनियरिंग काॅलेज देने का काम किया है. इससे यहां के लोगों को ही लाभ होगा.
इन योजनाओं का हुआ शिलान्यास-उद्घाटन
समारोह के दौरान एक करोड़ 71 लाख 17 हजार 800 रुपये की लागत से बननेवाली आठ विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया गया. वहीं एक करोड़ 58 लाख 36 हजार 500 रुपये से विभिन्न प्रखंडों में बनी सात योजनाओं का उद्घाटन हुआ. इसके अलावा कई लाभुकों के बीच सात करोड़ 45 लाख 87 हजार 800 रुपये की परिसंपत्ति व 352 लाभुकों के बीच 42लाख का ऋण वितरण किया गया.
22 स्टॉल लगाये गये थे
समारोह में विभिन्न विभागों के द्वारा योजनाओं से संबंधित 22 स्टाल लगाये गये थे. इसमें जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, वन विभाग, जिला यक्ष्मा, झारखंड शिक्षा परियोजना, आधार हेल्प डेस्क, समाज कल्याण, मत्स्य विभाग, पशुपालन, कृषि, सामाजिक सुरक्षा, गव्य, आत्मा, उज्ज्वला योजना, बैंक ऑफ इंडिया, स्वच्छ भारत मिशन आदि के नाम शामिल हैं.
चालक बने कृषि मंत्री
ग्रामीण बस सेवा के शुभारंभ के दौरान अचानक मुख्य अतिथि कृषि मंत्री रणधीर सिंह बस के चालक सीट पर बैठ गये, जबकि शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव व अन्य अतिथि यात्री बन कर बस में बैठे. कृषि मंत्री बस को चला कर कुछ दूर तक गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें