घर के लोग छठ पूजा को लेकर व्यस्त थे
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
झुमरीतिलैया : थाना क्षेत्र के गांधी स्कूल रोड निवासी नंद किशोर प्रसाद के पांच वर्षीय पुत्र की मौत गुरुवार शाम कुआं में गिरने से हो गयी. नंद किशोर प्रसाद परसाबाद मध्य विद्यालय में शिक्षक हैं. जानकारी के अनुसार घर के लोग छठ पूजा को लेकर व्यस्त थे.
इसी दौरान बच्चा खेलते-खेलते घर के कुआं में गिर गया. परिजनों ने घर में बच्चे को न देख कर उसे खोजने लगे. इसी दौरान उनकी नजर कुएं में गिरे बालक पर गयी. जब तक उसे निकाला गया, उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
