कोडरमा बाजार: तिलैया थाना क्षेत्र के सरकारी बस स्टैंड के पास व गुमो में हुई चोरी की दो घटनाओं का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इन दोनों घटनाओं के साथ ही मोटरसाइकिल चोरी की वारदात में शामिल रहे 10 अपराधियों को पुलिस ने पकड़ने में सफलता पायी है. इनके पास से चोरी के जेवरात, 11 हजार नकद, एलइडी टीवी, मोबाइल व बिना नंबर का पैशन प्रो मोटरसाइकिल बरामद हुई है. अपराधी फाइबर की नकली पिस्तौल व चाकू के बल पर वारदात को अंजाम देते थे. इनके पास से नकली पिस्तौल भी बरामद हुआ है.
उक्त जानकारी मंगलवार को पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार झा ने प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में सूरज सिंह (चित्रगुप्त नगर), संदीप कुमार मोदी, उपवन कुमार, सन्नी कुमार साव, नितेश कुमार, पिंटू कुमार, कन्हैया वर्मा, अरविंद कुमार तिवारी, बबलू प्रसाद व प्रदीप साव (सभी निवासी गुमो थाना तिलैया निवासी) शामिल हैं. एसपी ने बताया कि सरकारी बस स्टैंड के पास स्थित उमाशंकर सरावगी के मकान में 15 अक्तूबर को अपराधियों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. चोर यहां से नकदी, जेवरात, जमीन का कागजात व अन्य सामान चुरा ले गये थे. इसके बाद एक और चोरी की वारदात गुमो निवासी विजय कुमार के यहां 21 अक्तूबर को हुई. दोनों ही घटनाओं के बाद पुलिस ने अलग-अलग मामला दर्ज करते हुए छानबीन शुरू की.
मामले का खुलासा करने के लिए एसडीपीओ अनिल शंकर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम में शामिल एसआइ नरेश रजक, अब्दुल रव्वानी, एएसआइ लालेंद्र कु. सिंह, सुधीर सिंह, एसओजी के सदस्य ने गिरोह का पर्दाफाश किया. इस गिरोह का मुख्य सरगना संदीप कुमार मोदी है, जबकि मुख्य साजिशकर्ता में सूरज का नाम सामने आया है. उन्होंने बताया कि पहले सूरज सिंह की गिरफ्तारी हुई. इसके बाद उसके बयान पर उपवन को गिरिडीह से गिरफ्तार किया गया. बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी तिलैया के अलग-अलग जगहों से हुई है. सभी ने वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
उमाशंकर के घर किराये पर रहा था सूरज : सरकारी बस स्टैंड के पास स्थित जिस उमाशंकर सरावगी के मकान में आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था उसी मकान में एक आरोपी सूरज कुछ माह पहले किराये पर रहता था. लड़की के चक्कर में व गलत संगत देख मकान मालिक ने सूरज को किराये पर से हटा दिया था. सूरज घर के हर पहलू को जानता था. ऐसे में उसने यहां वारदात को अंजाम देने की योजना बनायी और सभी को शामिल किया.
गर्ल फ्रेंड को इंप्रेस करने व शान-शौकत दिखाने के लिए चाहिए था पैसा
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अधिकतर आरोपी युवा हैं. इनकी उम्र 18 से 22 वर्ष के बीच है. ये लोग अधिक पैसा की चाहत में शान-शौकत दिखाना चाहते थे. यही नहीं एक-दो लड़के अपनी गर्ल फ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए ज्यादा पैसा चाहते थे. ऐसे में सभी अपराध की दुनिया में आये और लगातार एक के बाद एक चोरी की वारदात को अंजाम देना इनका मकसद था. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार संदीप, सूरज, उपवन व सन्नी चोरी के मामले में पहले भी जेल जा चुके हैं.
गुमो बन रहा है अपराध की राजधानी
एसपी ने बताया कि जिले में तिलैया का गुमो अपराध की नयी राजधानी के रूप में विख्यात हो रहा है. यहां के युवा भटकाव में आकर अपराध की दुनिया में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों पर विशेष निगाह रखें. साथ ही बच्चों को सही राह पर चलने के लिए प्रेरित करें. एसपी के अनुसार गिरफ्तार अधिकतर आरोपी गुमो के हैं. यहीं से सभी ने अपराध करने की योजना बनायी. इससे पहले भी यहां से कई अपराधी गिरफ्तार किये गये हैं.
चंदवारा के स्वर्णकार के यहां बेचा था जेवरात
एसपी के अनुसार आरोपियों के पास से चोरी का जेवरात पायल, अमरीति, बिछिया, ग्लास, चेन, अंगूठी, लॉकेट, कंगना आदि बरामद किया गया है. इनमें से चांदी के जेवरात को आरोपियों ने चंदवारा के सुनील सोनी नामक स्वर्णकार के यहां बेच दिया था. पूछताछ में मिली जानकारी के बाद आभूषण बरामद किये गये. सुनील सोनी को पूछताछ के लिए लाया गया है. जांच के बाद अगर दुकानदार की कुछ संलिप्तता मिलेगी, तो उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी.