यहां आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोज सिंह, छोटे लाल सिंह, पंसस बद्री मंडल, अमित सिंह, सुनील सिंह, महेश पांडेय, मुकेश सिंह, बबलू राणा, रंजीत सिंह, रंजन सिंह, संतोष राणा, जितेंद्र सिंह, शशि पांडेय, दीपक गिरि, प्रेमचंद सिंह, नुनूलाल सिंह, मिथिलेश सिंह, परमानंद गिरि, चरखु राणा, प्रशांत सिंह, देवानंद सिंह, जागेश्वर पंडित, आदित्य सिंह, संतोष पंडित सहित समस्त ग्रामीण लगे हैं.
Advertisement
नहाय खाय के साथ सूर्य उपासना का पर्व छठ शुरू
जयनगर: लोक आस्था का महापर्व छठ मंगलवार को नहाय खाय के साथ शुरू हो गया. मंगलवार को व्रतियों ने चावल, चने की दाल व कद्दू की सब्जी के साथ नहाय खाय किया. वहीं अन्य लोगों ने भी कद्दू-भात का प्रसाद ग्रहण किया. बुधवार को दिन भर उपवास के बाद संध्या पहर व्रती खरना करेगी. वही […]
जयनगर: लोक आस्था का महापर्व छठ मंगलवार को नहाय खाय के साथ शुरू हो गया. मंगलवार को व्रतियों ने चावल, चने की दाल व कद्दू की सब्जी के साथ नहाय खाय किया. वहीं अन्य लोगों ने भी कद्दू-भात का प्रसाद ग्रहण किया. बुधवार को दिन भर उपवास के बाद संध्या पहर व्रती खरना करेगी. वही गुरुवार को अस्ताचलगामी सूर्य तथा शुक्रवार को उदयीमान सूर्य को अर्घ्य के साथ छठ महापर्व का समापन होगा. ग्रामीण क्षेत्र के हाट बाजारों में फल, सूप, पंखा सहित अन्य पूजन सामग्रियों की जमकर बिक्री हो रही है. उल्लेखनीय है कि बराकर नदी के विभिन्न घाटों पर ग्रामीण छठ व्रत करेंगे. इसकी तैयारी जोरों पर है.
घंघरी घाट पर बन रहा आकर्षक पंडाल : इधर, छठ को लेकर सार्वजनिक छठ पूजा समिति घंघरी द्वारा गांव के छठ घाट पर आकर्षक पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. यहां भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. भजनों का कार्यक्रम व भंडारा भी होगा. गांव से छठ घाट तक झालर व रोलेक्स से आकर्षक सजावट की जा रही है.
डंडाडीह व गोदखर में हुई छठ घाट की सफाई : ग्राम डंडाडीह में पंसस महावीर यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने छठ घाट की साफ-सफाई की तथा घाट को दुरुस्त किया, ताकि व्रतियों को कोई परेशानी न हो. साफ-सफाई में महेश साव, विक्रम पासवान, पिंटू राम, विनोद सिंह, अर्जुन चौधरी, मनीष पांडेय, पवन, सुनील व अन्य ग्रामीणों ने सहयोग किया. इधर गोदखर छठ घाट की भी ग्रामीणों ने साफ सफाई की. इसमें निरज वर्णवाल, सदानंद मोदी, केदार मोदी, गाजु मोदी, राजदेव सिंह, किशोर मोदी, शुभम मोदी, सतीश मोदी, विनोद मोदी सहित कई लोग लगे हुए थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement