कोडरमा बाजार. आजसू महिला मोर्चा के तत्वावधान में गांधी जयंती के मौके पर समाहरणालय परिसर में जिला अध्यक्ष सुनीता देवी की अध्यक्षता में धरना दिया. मौके पर मुख्य वक्ता संतोष सहाय ने कहा कि शराब के कारण लोग तबाह और बर्बाद हो रहे हैं. राज्य में पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर पार्टी राज्य के सभी जिलों में आंदोलन कर रही है.
जिलाध्यक्ष राजकुमार मेहता ने कहा कि शराब के कारण समाज पर बुरा असर पड़ रहा है. यदि समय रहते इस पर अंकुश नहीं लगाया गया, तो नौजवान पीढ़ी भी इसकी जद में आ जायेगी. धरना को महिला मोर्चा प्रदेश सचिव शोभा कुमारी, अजीत वर्णवाल आदि ने भी संबोधित किया.
इस अवसर पर मनोज यादव, रेखा देवी, विमला देवी, मतिना टुडू, सुमित्रा देवी आदि मौजूद थे. धरना के पूर्व गांधी चौक पर महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. तत्पश्चात सभी वहां से जुलूस के शक्ल में धरनास्थल पहुंचे.