कोडरमा बाजार/झुमरीतिलैया: जिला मुख्यालय, झुमरीतिलैया शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में दुर्गापूजा भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुई. तिलैया के आधा दर्जन से अधिक जगहों पर बने पूजा पंडालों में महानवमी व दशमी के दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. जिला मुख्यालय स्थित सार्वजिनक दुर्गापूजा व बोना काली तत्व विद्या समिति में वालंटियर सतर्क दिखे. बंग भाषियों द्वारा जहां बोना काली में बनाये गये पूजा पंडाल को राजगीर के प्रसिद्ध जैन मंदिर का प्रारूप दिया गया था. वहीं कोडरमा बाजार स्थित दुर्गा मंडप परिसर में बनाये गये पूजा पंडाल को भव्य रूप दिया गया था.
चाराडीह में बनाये गये पूजा पंडाल को दक्षिण भारत के प्रसिद्ध मंदिर का प्रारूप दिया गया था. तीनों पूजा समिति के पदाधिकारी विजयादशमी तक सक्रिय दिखे. इसके पूर्व महानवमी व विजयादशमी के दिन विभिन्न पूजा पंडालों में श्रद्धालु भक्तों की भीड़ लगी रही. लोगों ने श्रद्धापूर्वक जगत जननी मां अंबे की पूजा कर अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की.
हालांकि, दशमी की रात तिलैया सहित अन्य जगहों पर हुई बारिश से कुछ घंटे के लिए मेला फीका पड़ गया. बारिश समाप्ति होने बाद लोग पूजा पंडालों में पहुंचे. दशमी पर बेलाटांड पूजा समिति की ओर से भक्ति जागरण व भक्ति झांकी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बोकारो व कोलकाता के गायकों ने भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. यहां की झांकी लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी रही. सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति अड्डी बंगला की ओर से भी पूजा को लेकर विशेष व्यवस्था की गयी थी. यहां षष्ठी से लेकर नवमी तक भंडारा का आयोजन किया गया.
कहीं भक्ति जागरण तो कहीं आर्केस्ट्रा
पूजा के मौके पर विभिन्न पूजा समितियों द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति कोडरमा बाजार द्वारा बूगी वूगी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव व नगर पंचायत अध्यक्ष कांति देवी ने किया. मौके पर नप उपाध्यक्ष कुलवीर सलूजा, पूजा समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, सचिव राजकुमार यादव, अजय पांडेय, सुरेंद्र भारती, दयानंद सिंह, सुनील यादव, अशोक सिंह, रंजीत राम आदि मौजूद थे. सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. लोकाई में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके अलावा अन्य जगहों पर भी विविध कार्यक्रम का आयोजन हुआ.
स्वच्छता अभियान का दिखा असर
जिले में चल रहे स्वच्छता अभियान का असर जिले के विभिन्न पूजा पंडालों में दिखा. आमतौर पूजा के दौरान उमड़ने वाली भीड़ के कारण जगह-जगह पर गंदगी का अंबार लग जाता था, मगर इस बार कई पूजा पंडाल व मेला परिसर साफ दिखे. डीसी संजीव कुमार बेसरा के निर्देश पर अधिकारियों ने पूजा समितियों से स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखने को कहा गया था. कई पूजा समितियों को डस्टबीन भी उपलब्ध करायी गयी थी. पूजा समितियों के पदाधिकारी भी श्रद्धालुओं से कूड़ेदान में ही कचरा फेंकने की अपील करते दिखे. इधर, तिलैया के विभिन्न पूजा पंडालों में बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ का संदेश आम लोगों को देने की कोशिश की गयी़
सुरक्षा व्यवस्था दिखा चाक-चौबंद
डीसी-एसपी के निर्देश के कारण पूजा को लेकर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए सतर्क दिखे. एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, एसडीपीओ अनिल शंकर, कोडरमा थाना प्रभारी आनंद मोहन सिंह, तिलैया थाना प्रभारी कामेश्वर ठाकुर समेत अन्य अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे. बाइक पर सवार सड़क छाप मजनुओं की खबर पुलिस ने ली.
झूला व चाउमीन की दुकानों में भीड़
मेला में सबसे ज्यादा उत्साहित बच्चे दिखे. जहां एक ओर छोटे-छोटे बच्चों की भीड़ गोल चक्करी झूले, खिलौनों की दुकानों में दिखी, तो दूसरी ओर युवतियों व महिलाओं की भीड़ चाट-पकौड़ी, गुपचुप व चाउमीन की दुकानों में दिखी. वहीं बड़े झूले का आनंद लेते भी लोगों को देखा गया. तिलैया में पूर्णिमा टॉकिज परिसर में लगे डिजनी लैंड मेला में भी काफी भीड़ रही.