22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया ने भाई के खाते में ट्रांसफर की शौचालय निर्माण की राशि

चेक से ऑटोमोबाइल एजेंसी को किया 55 हजार का भुगतान दशारो के उप मुखिया ने लगाया आरोप, मुखिया का इंकार मरकच्चो : जिला जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा भले ही कोडरमा को ओडीएफ बनाने की दिशा में कारगर प्रयास व धरातल पर काम करने का दावा किया जा रहा है, पर इस योजना में व्यापक […]

चेक से ऑटोमोबाइल एजेंसी को किया 55 हजार का भुगतान
दशारो के उप मुखिया ने लगाया आरोप, मुखिया का इंकार
मरकच्चो : जिला जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा भले ही कोडरमा को ओडीएफ बनाने की दिशा में कारगर प्रयास व धरातल पर काम करने का दावा किया जा रहा है, पर इस योजना में व्यापक गड़बड़ी की शिकायत भी सामने आ रही है. ताजा मामला प्रखंड के दशारो पंचायत का है.
आरोप है कि यहां के मुखिया ने ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के बैंक खाते से लाखों रुपये की राशि अपने भाई के खाते में ट्रांसफर करा कर गबन कर लिया गया है. आरोप किसी और ने नहीं, बल्कि पंचायत के उप मुखिया गोविंद यादव ने लगाया है.
यही नहीं आरोप है कि मुखिया ने समिति के खाते के चेक से ऑटोमोबाइल एजेंसी को हजारों रुपये का भुगतान किया है. इस संबंध में उप मुखिया ने बीडीओ ज्ञानमनि एक्का को लिखित शिकायत कर पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है. आवेदन में उप मुखिया गोविंद यादव ने मुखिया सुरेंद्र यादव पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि दशारो पंचायत में ग्राम जल स्वच्छता समिति द्वारा शौचालय निर्माण किया जाना था, लेकिन शौचालय निर्माण का कार्य जैसे-तैसे करा कर रुपये का बंदरबांट किया गया है.
मुखिया ने ग्राम जल स्वच्छता समिति के बीओआइ जामू शाखा के खाता संख्या 596310110001417 से अपने भाई सीताराम यादव के खाता संख्या 596310110000996 में 11 लाख रुपये शौचालय निर्माण के नाम ट्रांसफर कर गबन किया है. आवेदन में यह भी कहा गया है कि समिति के खाते से 11 अप्रैल 2017 की तिथि में चेक काट कर मालती होंडा ऑटोमोबाइल के नाम 55,000 रुपये का पेमेंट किया गया है.
उक्त आवेदन बीडीओ के अलावा मुख्यमंत्री जनसंवाद, उपायुक्त व उप विकास आयुक्त को भी देकर कार्रवाई की मांग की गयी है. इधर, मुखिया सुरेंद्र यादव ने बताया कि आरोप पूरी तरह निराधार है. उन्होंने उक्त आरोप को पूरी तरह राजनीति से प्रेरित बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें