Advertisement
नप वसूल रहा पैसा, प्रशासन कर रहा कार्रवाई
विरोध में उतरे दुकानदार बैठक कर बनायी रणनीति कोडरमा : झुमरीतिलैया शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार व आवागमन को सुगम बनाना प्रशासन के लिए चुनौती बनती जा रही है. बार-बार चल रहे अभियान के बावजूद जहां लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, वहीं पार्किंग स्थल पर लगनेवाली दुकानों को लेकर अब मामला […]
विरोध में उतरे दुकानदार बैठक कर बनायी रणनीति
कोडरमा : झुमरीतिलैया शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार व आवागमन को सुगम बनाना प्रशासन के लिए चुनौती बनती जा रही है. बार-बार चल रहे अभियान के बावजूद जहां लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, वहीं पार्किंग स्थल पर लगनेवाली दुकानों को लेकर अब मामला पेचिदा हो गया है.
ओवरब्रिज के नीचे फुटपाथ पर दुकान लगानेवाले लोगों के अनुसार इस जगह पर सामान बेचने के लिए नगर पर्षद ने ही पूर्व में अनुमति दी थी. बकायदा इसके लिए 100 रुपये का रजिस्ट्रेशन फीस अलग-अलग दुकानदारों से लेकर रसीद जारी की गयी. यहीं नहीं रजिस्ट्रेशन की तिथि से प्रत्येक दिन नगर पर्षद की ओर से 10 रुपये की वसूली की जाती है. अब जिला प्रशासन बिना कोई नोटिस व कारण के कभी भी आकर दुकानों को हटवाती तो है ही दुकानदारों के साथ बदसलूकी की जाती है. पूरे मामले में अब नगर पर्षद की भूमिका पर सवाल उठे हैं. जानकारी के अनुसार फुटपाथी दुकानदारों ने शुक्रवार को ओवरब्रिज के नीचे बैठक कर विरोध की रणनीति बनायी. अध्यक्षता अजय झा ने की.
बैठक में कहा गया की सभी फुटपाथी दुकानदारों व ठेला वाले विगत कई वर्षों से बच्चों के जीवन-यापन के लिए व्यापार कर रहे हैं. दुकान लगाने के बदले में नगर पर्षद पैसे भी ले रहे है, तो अब क्यों हमें उजाड़ा जा रहा है. ओवरब्रिज के नीचे दुकान लगानेवाले लोगों के अनुसार स्थायी निबंधन के नाम पर 100 रुपये लेने के साथ ही रोजाना रसीद देकर 10 रुपये तो लिया ही जाता है. इसके अतिरिक्त पार्किंग ठेकेदार के कारिंदे 20 रुपये अलग से वसूली कर लेते हैं. दुकानदारों ने कहा कि पैसा लेने के बावजूद प्रशासन गरीबों को उजड़ाने का प्रयास कर रहा है, जिसका विरोध किया जायेगा. नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी तो अपने कर्तव्य का निर्वह्न न कर गरीबों को उजाड़ने का काम कर रहे है.
गत दिन शहर में चलाये गये अभियान के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा बदसलूकी व बर्बरता पूर्ण व्यवहार किया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि इस संबंध में उचित न्याय नहीं मिला, तो संघर्ष किया जायेगा और जरूरत पड़ी तो अदालत का दरवाजा खटखटाया जायेगा. बैठक में संतोष कुमार, मुन्ना मोदी, मो जाहिद, अजीत कुमार, कांता कुमार, शमशेर हुसैन, मो जिशान, राजा कुमार, दीपक मोदी, देवेंद्र वर्णवाल, मो फिरोज आलम, प्रीतम दास, संतोष कुमार, मो असलम, केदार मोदी, अजय मोदी, पवन मोदी, अनिल मोदी, मो शाहरूक, मो आबिद मौजूद थे. बैठक के बाद एक ज्ञापन उपायुक्त के नाम सौंपा गया. साथ ही इसकी प्रतिलिपि स्थानीय विधायक समेत कई लोगों को दी गयी.
बाजार समिति में लगानी है दुकानें : कार्यपालक पदाधिकारी
इधर, नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार झा ने बताया कि फुटपाथी दुकानदारों का रजिस्ट्रेशन जरूर किया गया है, पर जितने दुकानदारों को बाजार में जगह उपलब्ध कराया जा सका, किया गया है. बाकी बचे दुकानदारों को बाजार समिति में स्थानांतरित करने के लिए जगह उपलब्ध करायी गयी है. दुकानदार पार्किंग के लिए चिह्नित जगह पर दुकान लगायेंगे, तो उन्हें हटाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement