26.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड से 102 यात्री सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए हुए रवाना

12 जून को लौटेंगे यात्री, 390 यात्री कर रहे हैं सफर

: 12 जून को लौटेंगे यात्री, 390 यात्री कर रहे हैं सफर झुमरीतिलैया. धर्म, पर्यटन और परंपरा का मिलन कराती भारत गौरव तीर्थ यात्रा विशेष ट्रेन शनिवार सुबह 7 बजे धनबाद से श्रद्धालुओं को लेकर रवाना हुई इसके पूर्व यात्रियों का स्वागत किया गया. करीब 9 बजे कोडरमा स्टेशन पर ट्रेन पहुंची़ इस ट्रेन में कुल 390 यात्री सवार हैं, जिनमें झारखंड से 102 शामिल हैं, जिसमें धनबाद से 80, कोडरमा से 20, हजारीबाग रोड से दो श्रद्धालु हैं. इस दिव्य यात्रा का विशेष आकर्षण यह है कि 90 प्रतिशत यात्री वरिष्ठ नागरिक हैं. कोडरमा स्टेशन से यात्रा में शामिल होनेवाले प्रमुख श्रद्धालुओं में अरुण चौधरी, लल्लन मिश्रा, गौरीशंकर, पीएन श्रीवास्तव, मंजू देवी, नीलम देवी, सुनीता कुमारी, गीता देवी सहित कुल 20 लोग शामिल हैं. यह ट्रेन तीसरी वातानुकूलित (एसी थर्ड) श्रेणी में 188 यात्री और स्लीपर श्रेणी में 209 यात्री लेकर चल रही है. पूरी ट्रेन में सीसीटीवी कैमरा, सुरक्षा स्टाफ और सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं. आइआरसीटीसी की ओर से श्रीकांत कुमार, ऋषि कुमार सहित कई अधिकारी भी ट्रेन में मौजूद हैं, जो यात्रियों की हर जरूरत का ध्यान रख रहे हैं. झारखंड पर्यटन के प्रभारी अरविंद कुमार चौधरी ने बताया कि शनिवार को रवाना होने के बाद रविवार की शाम से पहला पर्यटन स्थल दर्शन की प्रक्रिया शुरू होगी. तीर्थस्थलों में धार्मिक भावनाओं के साथ साथ स्थानीय संस्कृति और परंपरा को भी जानने का अवसर मिलेगा. पहलगांव घटना के बाद इस बार तीर्थ यात्रियों का रुझान कश्मीर की वादियों से हट कर वाराणसी, अयोध्या, मथुरा-वृंदावन, हरिद्वार-ऋषिकेश और सात ज्योतिर्लिंगों की ओर हो गया है. महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, सोमनाथ, त्र्यंबकेश्वर, घृष्णेश्वर, भीमाशंकर और नागेश्वर ज्योतिर्लिंगों के साथ साथ शिरडी, शनि शिंगणापुर और द्वारका जैसे पवित्र स्थलों का दर्शन कराया जायेगा. यह विशेष ट्रेन 12 जून को पुनः धनबाद लौटेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel