Koderma news: कोडरमा के डोमचांच पुलिस ने अंतरजिला चोर गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 अपराधी को गिरफ्तार किया है. वहीं चोरों की निशानदेही पर चोरी की हुई एक ट्रैक्टर सहित पांच मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. इस संबंध में डोमचांच थाना में इंस्पेक्टर श्री राम पासवान व थाना प्रभारी अब्दुल्ला खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अन्तर्राजीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह की पूरे मामले की जानकारी दी. इंस्पेक्टर राम पासवान ने बताया कि बाइक चोरी की घटनाओं पर पुलिस द्वारा लगातार कड़ी निगरानी की जाती रही है.
गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी
पुलिस कप्तान कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना मिली थी कि अन्तर्राजीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह के द्वारा कोई बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी चल रही है. उक्त सूचना की सत्यापन व कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी अब्दुल्ला खान के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। जिसमें एसआई संजय कुमार शर्मा, एसआई विनय कुमार,एएसआई सतबीर कुमार सिंह, हवलदार सोहेल आलम, संजय कुमार दास, दशरथ प्रजापति, व सशक्त बल शामिल थे. जिसके बाद सरोंनिया पुल के समीप 2 युवक को चोरी की हुए मोटरसाइकिल के साथ संदिग्ध अवस्था में हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो बाइक चोर गिरोह का सदस्य निकला. उसने पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार किया. उसने बताया कि गिरोह के साथी के साथ मिलकर बाइक चोरी करते हैं.
4 युवकों को मोटरसाइकिल के साथ किया गिरफ्तार
पुलिस ने उसकी निशानदेही पर छापेमारी करते हुए विभिन्न जगहों से 4 युवकों को मोटरसाइकिल के साथ हिरासत में लिया। जिसे कड़ी पूछताछ करने के बाद हजारीबाग पदमा से चोरी हुई एक ट्रैक्टर को भी नवलशाही स्थित महेश साव के क्रेशर के समीप से बरामद किया गया. बरामद सामानों में एक ट्रैक्टर, एंड्राइड मोबाइल, दो कीपैड मोबाइल सहित कई मोटरसाइकिल शामिल है.
गिरफ्तार चोरों में ये लोग शामिल
वहीं गिरफ्तार चोरों में रवि राजा पिता मनोज मेहता, सूर्यवंशम कुमार पिता अर्जुन मेहता, दिलीप मेहता उर्फ मोनू पिता अमृका मेहता, मनीष मेहता पिता लक्ष्मण मेहता चारो बहराडीह निवासी, बंधु मेहता पिता हेमंत मेहता नावाडीह निवासी, आकाश कुमार उर्फ बैजनाथ मेहता पिता लखन मेहता पदमा निवासी शामिल है. पुलिस के मुताबिक जिले में लगातार चोरी किए वाहनों को बरामद किया जा रहा है. डोमचांच पुलिस लगातार अपराध पर अंकुश लगाने के लिए कार्यवाई कर रही.
रिपोर्ट -विकास, कोडरमा