Giridih Triple Murder : मंगलवार की सुबह पनियायी गांव में तब सनसनी फैल गयी, जब गांववालों ने बरदौनी गांव की 29 वर्षीया रेणु टुडू और उसके पांच वर्षीय पुत्र सचित हेंब्रम की लाश पेड़ में लटका हुआ देखा. इसके बाद नौ वर्षीया पुत्री सरिता हेंब्रम की खोज शुरू हुई, तो उसकी लाश तालाब से बरामद की गयी.
Giridih Triple Murder: पुलिस को हत्यारोपी ने बतायी यह कहानी
चारो हेंब्रम ने पुलिस को बताया कि जब वह अपने घर देर रात अचानक पहुंचा, तो देखा कि उसकी पत्नी गांव के ही एक युवक के साथ संदिग्ध हालत में है. उसने पूछताछ शुरू ही की थी कि युवक घर से भाग निकला. चारो ने अपने पत्नी से उस युवक के बारे में कई सवाल किये. धीरे-धीरे मामला बढ़ता चला गया. अंतत: पति-पत्नी के बीच मारपीट शुरू हो गयी.
मारपीट के बाद रेणु बच्चों के साथ घर निकल गयी थी
छानबीन में घर के आंगन में महिला की टूटी चूड़ियां मिली हैं. चारो ने बताया कि मारपीट के बाद रेणु बच्चों के साथ घर से निकल गयी. वह पीछे से ढूंढने निकला. पनियायी गांव के तालाब के पास तीनों एक पेड़ के ओट में छिपे मिले. उसने सबसे पहले मां-बेटे की गला घोंटकर हत्या की और शव पेड़ से लटका दिया. इसके बाद बेटी को चट्टान पर पटककर मौत के घाट उतार डाला और शव तालाब में फेंक दिया.
Giridih Triple Murder : पहले साड़ी से गला घोंट पत्नी और बेटे को फांसी से लटकाया
लोकाई नयनपुर थाना क्षेत्र के बरदौनी गांव निवासी आरोपी चारो हेंब्रम ने अपनी पत्नी और बच्चों की हत्या के मामले में पुलिस को कई जानकारियां दी हैं. उसने बताया कि दोनों के बीच रात में मारपीट हुई. रात में ही रेणु टुडू गुस्सा होकर बच्चों संग घर से निकल गयी. चारो हेंब्रम उनकी खोज में निकला. पनियाय गांव के तालाब के नजदीक एक पेड़ के पास तीनों छिपे मिले. चारो ने बीवी-बच्चों को दबोच लिया. उसने अपनी पांच वर्षीया बेटी के सामने पहले पत्नी रेणु टुडू और नौ वर्षीय बेटे सचित की साड़ी से गला घोंटकर हत्या की और शवों को पेड़ से लटका दिया.Giridih Triple Murder : बेटी को चट्टान पर पटक तालाब में फेंका
चारो हेंब्रम वहशी बन चुका था. उसने पत्नी और बेटे की हत्या करने के बाद अपनी मासूम बेटी सरिता हेंब्रम को भी नहीं छोड़ा. तालाब के किनारे चट्टान पर अपनी बेटी को पटक-पटक कर उसकी जान ले ली. बाद में बेटी का शव तालाब में फेंक दिया. वहां से अपने घर लौट आया.Triple Murder Case: मृतका के भाई ने दर्ज करायी है प्राथमिकी
लोकाई नयनपुर थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी ने बताया कि रेणु टुडू का भाई गावां प्रखंड के पालमा निवासी पूरन टुडू ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. उसने आरोप लगाया कि उसकी बहन की पति चारो हेंब्रम के साथ-साथ श्वसुर तालो हेंब्रम और देवर सुनील हेंब्रम ने मिलकर किया है. पूरन ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.Giridih Triple Murder Case: हत्या में और लोगों के शामिल होने की आशंका
पुलिस की फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और कई साक्ष्य जुटाये हैं. चारो हेंब्रम ने हत्या की बात भले स्वीकार कर ली हो, लेकिन जिन परिस्थितियों में हत्या की गयी और जिस स्थिति में लाशें मिली हैं, उससे पुलिस यह अंदाजा लगा रही है कि तीन लोगों की हत्या अकेले चारो के लिए संभव नहीं होगा. हत्या में और लोग शामिल हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि जब पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो रहा था, तो चारो का पिता भी घर पर ही था. उसकी उपस्थिति में ही रेणु अपने दोनों बच्चों को लेकर निकली थी.Giridih Triple Murder Case: मृतका के साथ दिखा युवक है गायब
रमेश हेंब्रम नामक जिस युवक को चारो हेंब्रम ने अपनी पत्नी के साथ देखा था, वह फरार है. बताया जा रहा है कि घटना के बाद पुलिस ने रमेश हेंब्रम से भी पूछताछ की थी. हालांकि उसे छोड़ दिया था. बुधवार को चारो हेंब्रम द्वारा हत्या की बात स्वीकार किये जाने के बाद पुलिस रमेश हेंब्रम को भी खोज रही है. लेकिन वह अभी तक दिखा नहीं है.Giridih Triple Murder Case : तकनीकी शाखा समेत स्वान दस्ता दल के साथ पड़ताल जारी
खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि तकनीकी साक्ष्य के लिए एफएसएल की टीम, फिंगरप्रिंट की टीम, तकनीकी शाखा समेत स्वान दस्ता दल का सहयोग लिया गया है. हर बिंदु पर जांच-पड़ताल की जा रही है. यदि इस हत्या में और लोग शामिल हैं, तो उसका भी खुलासा शीघ्र ही किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

