तमाड़. रांची जिला के तमाड़ प्रखंड में कुल 23 पंचायतें हैं. प्रतिदिन सैकड़ों लोग विभिन्न कार्यों को लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंचते हैं. प्रखंड क्षेत्रफल लगभग 30 किलोमीटर में फैला हुआ है, जिसमें कई सुदूरवर्ती जंगली इलाके भी शामिल हैं. ग्रामीण सुबह-सुबह ही अधिकारी से मिलने घर से निकलते हैं. लेकिन अधिकतर अधिकारी दूसरी बेला में कार्यालय पहुंचते हैं. जिसके कारण आम लोगों को मुलाकात में काफी परेशानी होती है. सुदूर इलाके से आनेवाले लोगों को शाम तक इंतजार करना पड़ता है और कई बार रात में ही घर लौटना पड़ता है. प्रभार में रहने के कारण अधिकारी भी कार्यों को समय पर करने में विशेष रुचि नहीं दिखाते हैं. ग्रामीण विभिन्न योजनाओं और प्रमाण पत्र आदि के कार्यों को लेकर प्रखंड मुख्यालय आते हैं. लेकिन स्थायी अधिकारी नहीं रहने के कारण उनके कार्यों का निपटारा समय पर नहीं हो पाता है. ग्रामीणों का कहना है कि काम होता भी है, नहीं भी. लेकिन किसी भी प्रकार की शिकायत या जानकारी प्राप्त करने के लिए अधिकारी से मिलना जरूरी होता है. वहीं प्रभारी व्यवस्था के चलते यह संभव नहीं हो पाता है, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ रही है. इस संबंध में आजसू पार्टी के केंद्रीय सदस्य सह संयोजक प्रभारी तमाड़ हीरालाल दास ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि तमाड़ प्रखंड कार्यालय में स्थायी बीडीओ सहित अन्य पदों पर अधिकारियों की नियुक्ति तत्काल की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि तमाड़ जैसे बड़े और संवेदनशील प्रखंड में स्थायी पदस्थापन न होने से जनहित के कार्य प्रभावित हो रहे हैं. श्री दास ने झारखंड सरकार और रांची उपायुक्त से जनहित में संज्ञान लेने तथा तमाड़ प्रखंड कार्यालय में शीघ्र स्थायी अधिकारियों की पदस्थापन करने की मांग की है.
आजसू पार्टी ने रांची डीसी से की अफसरों के स्थायी पदस्थापन की मांग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

