तमाड़.
रांची जिला के तमाड़ निवासी विकास कुमार साहू को समाज कल्याण और सकारात्मक प्रभाव के लिए महात्मा पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया. संवेदना डेवलपमेंट सोसाइटी (SDS) के संस्थापक साहू को उक्त सम्मान नयी दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में महात्मा गांधी की 156वीं जयंती पर आयोजित समारोह में मिला. कार्यक्रम में डॉ किरण बेदी, राजश्री बिड़ला, अमित सचदेव, ए अन्नामलाई, संतोष कुमार झा समेत कई गणमान्य उपस्थित थे. श्री साहू ने 2011 में SDS की स्थापना की. वर्तमान में संस्था 15 राज्यों में सक्रिय है और 300 से अधिक कर्मचारियों के साथ वंचित परिवारों के जीवन में बदलाव ला रही है. श्री साहू ने कहा कि यह पुरस्कार उनके लिए गर्व का विषय है. यह उनके पिता स्व कनिलाल साहू के सामाजिक सपनों को साकार करने की दिशा में प्रेरणा देगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

