ड्रोन उड़ाने के लिए गुड़गांव से बुलाये गये एक्सपर्ट
जिले में अफीम की अवैध खेती के खिलाफ अभियान तेज
जिला प्रशासन और पुलिस विभाग दोनों मिलकर चलायेंगे अभियान
अवैध खेती करने वाले की पहचान कर जेल भेजने की तैयारी पूरी
प्रतिनिधि, खूंटीजिले में हर दिन अफीम की अवैध खेती के खिलाफ अभियान को तेज किया जा रहा है. इसके तहत शनिवार को गुड़गांव से एक्सपर्ट को बुलाया गया. उन्होंने पुलिस लाइन मैदान में पुलिस कर्मियों को ड्रोन उड़ाने का प्रशिक्षण दिया. इसके तहत पांच ड्रोन चलाने का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में अफीम प्रभावित थानों के आरक्षी और पदाधिकारी शामिल हुए. अब ड्रोन के माध्यम से अफीम की खेती की जानकारी ली जायेगी. सभी ड्रोन लंबी दूरी के ड्रोन हैं, जो अपने लोकेशन से पांच किमी दूर तक आसानी से यात्रा कर एरिया की मैपिंग कर सकते हैं. यह ड्रोन खूंटी, अड़की, सोयको, मारंगहादा और मुरहू थाना में तैनात किए जायेंगे. ड्रोन से अफीम की खेती का पता लगाकर नष्ट किया जायेगा. साथ ही संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. यह ड्रोन तैनात किये जायेंगे. इसके माध्यम से अफीम की खेती को नष्ट किया जायेगा. साथ ही अफीम की खेती करने वालों की पहचान कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
अफीम के खेत से दो लोग गिरफ्तार
कर्रा थाना क्षेत्र के जबड़ा, सुनगी, आम झरिया, सुनगी कुबा टोली के जंगल में अफीम की अवैध खेती के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान सुनगी आमझरिया के टोंगरी के पास पुलिस ने अफीम की खेत से अशोक भेंगरा को गिरफ्तार किया. वहीं, सुनगी कुबा टोली के पहाड़ के नीचे जंगल से ऋतिक होरो को पकड़ा गया. पुलिस ने अफीम की फसल के पौधे को जब्त किया. दोनों आरोपियों को शनिवार को जेल भेज दिया गया. छापेमारी दल में एसडीपीओ तोरपा ख्रिस्टोफर केरकेट्टा, कर्रा थाना प्रभारी मनीष कुमार, पुअनि भारत भूषण पटेल, मनोज कच्छप, मनोज ठाकुर, कमल बाड़ा सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है