22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू, पहले मैच में रॉयल डीआइजी जीती

अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच रॉयल डीआइजी रांची और डीबीसीए रांची के बीच खेला गया.

खूंटी. खूंटी क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित के अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच रॉयल डीआइजी रांची और डीबीसीए रांची के बीच खेला गया. जिसमें रॉयल डीआइजी की टीम ने आठ विकेट से मैच जीत ली. पहले बल्लेबाजी करते हुए डीबीसीए रांची की टीम ने 20 ओवर में 122 रन ही बनाये. जिसमें सर्वाधिक रोहित विजय ने 36, युवराज सिंह 27, नीतीश कुमार चौबे ने 10 रनों का योगदान दिया. बाकी कोई भी बल्लेबाज दहाई आंकड़ा पार नहीं कर पाया. गेंदबाजी में रॉयल डीआईजी की ओर से आयुष कुमार, धीरज कुमार ने तीन-तीन विकेट लिये, राजाराम, पवन शर्मा, नितिन बाखला ने एक-एक विकेट लिये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल डीआइजी की टीम 14 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 123 रन बना लिये. जिसमें सर्वाधिक कौशल कुमार 57, सुमित कुजूर 15 और नितिन बाखला ने 14 रनों का योगदान दिया. गेंदबाजी में डीबीसीए की ओर से नितिन कुमार चौबे ने दो विकेट लिये. इस मैच का प्लेयर ऑफ द मैच आयुष कुमार को अभिषेक शाहदेव के द्वारा दिया गया. उद्घाटन के अवसर पर खूंटी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अवधेश कश्यप ने कहा कि इस तरह की आयोजन से खिलाड़ियों में निखार आयेगा. इस अवसर पर खूंटी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष कृष्ण मोहन कुमार, सह सचिव देवा हस्सा, टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन विकास मिश्रा, खूंटी क्रिकेट एकेडमी के अध्यक्ष जॉर्ज पीटर कोनगाड़ी, अकादमी के कोच और टूर्नामेंट के संयोजक लाल अभिषेक नाथ शाहदेव, बिरसा भेंगरा, तनुज कुमार, प्यारे पहन, नवीन कर सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel