रनिया. रनिया प्रखंड की ताम्बा पंचायत के बेलसिंयागढ़ बगीचा मैदान में अखिल भारतीय भुइयां समाज के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हो गया. प्रतियोगिता के फाइनल मैच में लिटिल स्टार लोधमा बनाम उड़ीसा के नवागांव सतरह के बीच खेला गया. मैच में कोई भी निष्कर्ष नहीं निकला. जिसके बाद दोनों टीमों के बीच टॉस से हार-जीत का फैसला किया गया. जिसमें लोधमा की टीम विजयी रही. अखिल भारतीय भुइंया समाज और खेल समिति बेलसिंयागड की ओर से विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर भुइयां समाज के जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, प्रखंड अध्यक्ष डोमन सिंह, केंद्रीय कमेटी सदस्य सुखनाथ भुइंया, कृष्णा प्रधान, गजेंद्र सिंह, धनेश्वर भुइंया, विशेश्वर सिंह, जितेंद्र सिंह, जयकिशुन सिंह, रामकृपाल नायक, हरिशंकर सिंह सहित समिति के अन्य सदस्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

