21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विष्णु मंदिर से मुकुट चोरी का मामला सुलझा, पकड़ा गया चोर

थाना क्षेत्र में हुए तीन चोरी के मामलों का खुलासा पुलिस ने कर लिया है.

तमाड़. थाना क्षेत्र में हुए तीन चोरी के मामलों का खुलासा पुलिस ने कर लिया है. इस संबंध में पुलिस ने मछुवा टोली तमाड़ निवासी राजेन मछुवा के पुत्र कालीचरण मछुवा (19) को गिरफ्तार किया है. डीएसपी ओम प्रकाश ने बताया कि खूंटी रोड स्तिथ पारस मेडिकल दुकान का ताला तोड़ने का प्रयास, खूंटी रोड स्थित विष्णु मंदिर से दो चांदी के मुकुट चोरी करने तथा रवींद्र कुमार गुप्ता के घर से साइकिल चोरी करने का मामला दर्ज हुआ था. बुंडू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. जांच के क्रम में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की गयी. आरोपी को नोटिस के माध्यम से थाना बुला कर पूछताछ की गयी. जहां उसने चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. उसकी निशानदेही पर दो चांदी के मुकुट, एक साइकिल और ताला तोड़नेवाला लोहे का रॉड बरामद किया गया. डीएसपी ने बताया कि आरोपी से आगे की पूछताछ की जा रही है, ताकि अन्य संभावित चोरी की घटनाओं का भी खुलासा किया जा सके. पुलिस टीम में थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, पुअनि शम्भू पंडित, सअनि सुधीर कुमार यादव, सअनि सिरिल सांगा तथा तमाड़ थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel