तमाड़.
थाना क्षेत्र के सुमानदाड़ी निवासी सुमन स्वांसी (26) ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी. बताया जाता है कि सुमन अपने परिवार के साथ खेत में धान काट रहा था. इसी दौरान किसी बात को लेकर उसकी पत्नी से कहा-सुनी हो गयी. गुस्से में वह घर लौट आया और बच्चों को खेलने के लिए घर से बाहर भेज दिया. इसके बाद उसने कपड़े से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिवार के अन्य सदस्य जब घर पहुंचे तो सुमन को फंदे से लटका देखा. परिजन उसे उतारकर तमाड़ अस्पताल ले गये. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव को तमाड़ पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

