तमाड़. प्रखंड के चिपी बांदडीह में सोमवार को स्थानीय विधायक विकास कुमार मुंडा ने 59 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया. कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे विधायक का ग्रामीणों ने पारंपरिक तरीके से स्वागत किया. विधायक ने नारियल फोड़ कर व शिलापट्ट अनावरण कर निर्माण कार्य की औपचारिक शुरुआत की. वही गांव में ही बने नवनिर्मित विवेकानंद किचन का भी विधायक ने उदघाटन किया. शिलान्यास के बाद रामकृष्ण मिशन रांची द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विधायक शामिल हुए. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

