जिला परिषद की महिला, शिशु व सामाजिक कल्याण समिति की बैठक
खूंटी. जिला परिषद अंतर्गत गठित स्थायी समिति महिला, शिशु व सामाजिक कल्याण समिति की बैठक शनिवार को जिप सदस्य सह समिति के अध्यक्ष सुशील संगा की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में जिला कल्याण विभाग की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी दी. इसमें साइकिल वितरण योजना, छात्रवृत्ति योजना की जानकारी दी गयी. वहीं, आंगनबाड़ी केंद्र, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, विधवा पुनर्विवाह योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना की भी जानकारी दी गयी. जिप सदस्य ने सांख्यिकी विभाग की समीक्षा की. उन्होंने योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और लाभार्थियों तक उनकी पहुंच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. मौके पर मुरहू जिप सदस्य दयामनी मुंडू, तोरपा जिप सदस्य सोसंती कोनगाड़ी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है