तमाड़. संपूर्ण आदिवासी समाज समन्वय समिति पांच परगना क्षेत्र के आर्थिक सहायता मंडल की ओर से ग्राम सिगिद बिरडीह के उस पीड़ित परिवार से मुलाकात की गयी, जो बीते 30 अक्टूबर को रैली में शामिल होने के क्रम में सड़क दुर्घटना का शिकार हो गये थे. समिति के सदस्यों ने पीड़ित परिवार को आवश्यक आर्थिक सहायता एवं राशन उपलब्ध कराया. इस दौरान समिति के अध्यक्ष पंचानन सिंह मुंडा ने कहा कि समाज आपके परिवार के साथ शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी हर समस्या में खड़ा रहेगा. उपाध्यक्ष सिदाम सिंह मुंडा ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि सम्पूर्ण आदिवासी समाज किसी भी परिस्थिति में आपके सहयोग के लिए खड़ा है. इस अवसर पर सचिव सबरन सिंह मुंडा, कोषाध्यक्ष मुन्नालाल मुंडा, संरक्षक ललिन सिंह मुंडा, डॉ लखिन्द्र मुंडा, सोमा पातर, अमर सिंह मुंडा समेत समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

