खूंटी. स्थानीय कचहरी मैदान में आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट टी-10 लीग 2026 का बुधवार को समापन हुआ. प्रतियोगिता के फाइनल मैच में जीके फाइटर और एफवाईसी कर्रा के बीच खेला गया. जिसमें जीके फाइटर की टीम 36 रनों से विजयी हुई. मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सिरीज अजहर खान को प्रदान किया गया. मुख्य अतिथि युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया. उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुये कहा कि इस तरह के खेल आयोजन युवाओं को सकारात्मक दिशा देने के साथ-साथ खेल भावना और अनुशासन को बढ़ावा मिलता है. उन्होंने आयोजकों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी. पार्थो मिश्र, संदीप गोप, जय कुमार साहू, उस्मान खान, आमिल आमिल अशरफ, परवेज खान, शफीख खान, लल्ला सहित अन्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

