प्रतिनिधि,
खूंटी.
समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त आर रॉनिटा की अध्यक्षता में आत्मा शासकीय निकाय की बैठक हुई. जिसमें उपायुक्त ने कृषि, उद्यान, पशुपालन एवं मत्स्य विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. वर्ष 2024-25 के तहत संचालित कार्यक्रमों और योजनाओं की उपलब्धियों का आकलन करते हुए उन्होंने वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु स्वीकृत कार्ययोजना के सफल क्रियान्वयन पर बल दिया. किसानों के प्रशिक्षण, फील्ड डेमोंस्ट्रेशन, कृषि उपकरण वितरण, बीज उत्पादन एवं वितरण, फसल विविधीकरण, महिलाओं के लिए खाद्य सुरक्षा समूह, किसान गोष्ठी, कृषक वैज्ञानिक संवाद, कृषि प्रदर्शनी और मेला को लेकर निर्देश दिये. उन्होंने योजनाओं का लाभ अधिक-से-अधिक किसानों तक पारदर्शिता के साथ पहुंचाने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि जिले में अच्छी खेती के लिए किसानों को विभिन्न जिलों व अंतर राज्य के जिलों में प्रशिक्षण के लिए भेजने का निर्देश दिया. बैठक में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण आत्मा खूंटी और जिला कृषि विज्ञान केंद्र खूंटी द्वारा संयुक्त रूप से तैयार किये गये खूंटी जिले के लिए जलवायु आधारित सब्जियों तथा मोटे अनाजों की खेती नामक पुस्तक का उपायुक्त आर रॉनिटा ने विमोचन किया. बैठक में परियोजना निदेशक आत्मा, डीडीएम नाबार्ड, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, उप परियोजना निदेशक आत्मा, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक, कृषक प्रतिनिधि सहित अन्य उपस्थित थे.उपायुक्त ने आत्मा शासकीय निकाय की समीक्षा करते हुए दिये
निर्देशB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

