तमाड़. दुर्गा पूजा को लेकर इस बार भी प्रशासन पूरी तरह चौकस है. इसी क्रम में सोमवार की देर शाम बुंडू एसडीएम किस्टों कुमार बेसरा और तमाड़ सीओ समरेश प्रसाद भंडारी ने दिऊड़ी मंदिर परिसर, तमाड़ के कोठारी बंधु चौक पूजा पंडाल सहित प्रखंड क्षेत्र के कई प्रमुख पूजा पंडालों का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था और विधि व्यवस्था को लेकर सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की. अधिकारियों ने समिति के पदाधिकारियों से बातचीत की और प्रशासन से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. पूजा के दिनों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती रहेगी. संवेदनशील स्थानों पर मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

