22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तमाड़-खूंटी पथ पर स्कॉर्पियो 40 फीट खाई में गिरी, महिला की मौत. छह घायल

थाना क्षेत्र तमाड़-खूंटी पथ के मकुवादार पुलिया के समीप तेज रफ्तार से जा रही स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर करीब 35 फीट गहरी खाई में जा गिरी.

तमाड़. थाना क्षेत्र तमाड़-खूंटी पथ के मकुवादार पुलिया के समीप तेज रफ्तार से जा रही स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर करीब 35 फीट गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतका की पहचान सीवान जिले की बबिता देवी (65) वर्ष के रूप में हुई है. वहीं घायलों में शैलेंद्र कुमार (44), सरोज देवी (58), वंदना सिंह (44), छोटू यादव (29) और मानती सिंह (35) सभी पटना निवासी हैं. जानकारी के मुताबिक सभी लोग रायपुर से बीमार परिजन का हालचाल लेकर जमशेदपुर लौट रहे थे. इसी दौरान स्कॉर्पियो चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया. गाड़ी कई बार पलटती हुई पुलिया से नीचे जा गिरी और हादसे में बबिता देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घायलों को तमाड़ अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रांची रेफर कर दिया गया. इनमें शैलेंद्र कुमार की हालत नाजुक बतायी जा रही है. सूचना मिलने पर तमाड़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. पुलिस ने बताया कि मृतका का शव मंगलवार को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौपा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel