खूंटी. खूंटी पीडब्ल्यूडी विभाग के सेवानिवृत्त रोलर चालक खूंटी टोली निवासी बिंदेश्वर सिंह का गुरुवार को निधन हो गया. उनकी तबीयत खराब थी और इलाज के लिए वे सदर अस्पताल में भर्ती थे. गुरुवार की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन की सूचना मिलने पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष काशीनाथ महतो अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों से मुलाकात की और उनका ढांढस बंधाया. उन्होंने कहा कि बिंदेश्वर सरल स्वभाव और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

